|
धोनी-युवराज को आईसीसी अवॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एकदिवसीय मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार दिया है जबकि युवराज सिंह को ट्वेंटी-20 खेलों के लिए यही पुरस्कार दिया है. दुबई में अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा करते हुए आईसीसी ने वेस्ट इंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल को 2008 का क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किया है. दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है. भारत के नए गेंदबाज़ इशांत शर्मा को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार श्रीलंका के नए स्पिनर अजंता मेंडिस ने जीत लिया है. महेंद्र सिंह धोनी पुरस्कार लेने के लिए मौजूद नहीं थे. धोनी-युवी पुरस्कृत चंद्रपॉल को पिछले साल भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था और इस बार भी यह पुरस्कार जीतने के लिए उन्हें श्रीलंका के महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ़्रीका के ग्रेम स्मिथ और डेल स्टेन से मुक़ाबला करना पड़ा. एकदिवसीय खेलों के लिए भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो श्रेणियों- साल का वनडे खिलाड़ी और ट्वेंटी 20 क्रिकेटर के लिए नामांकित किया गया था. एक तो उनके नेतृत्व में एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ जीती थी और हाल ही में श्रीलंका से भी सिरीज़ जीतकर उन्होंने अपनी क़ाबिलियत साबित की है. वे ख़ुद अपने प्रदर्शन के कारण आईसीसी की सूची में शीर्ष तक पहुँचे हैं. साल का वनडे खिलाड़ी चुने जाने की दौड़ में धोनी और तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ भी शामिल थे. लेकिन धोनी सबसे आगे निकल आए. ट्वेंटी-20 में अपने अच्छे प्रदर्शन के अलावा वे विश्वकप जीतने वाले पहले कप्तान हैं लेकिन यहाँ उनसे बाज़ी मार ले गए युवराज सिंह. युवराज सिंह ने भी पहले ट्वेंटी-20 में एक ओवर में छह छक्के लगा कर रिकॉर्ड बनाया था. ट्वेंटी 20 पुरस्कारों में युवराज सिंह का मुक़ाबला धोनी के अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली से था. मेंडिस उभरते खिलाड़ी साल का उभरता खिलाड़ी श्रेणी में श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस को अवॉर्ड दिया गया है.
23 साल के इस सनसनीख़ेज स्पिनर ने कुछ ही महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम लिखाया है लेकिन उनका प्रदर्शन अद्बुत रहा है. जुलाई-अगस्त में भारत के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरिज़ में उन्होंने 18.38 की दर से रन देकर 26 विकेट झटके. दुनिया के कई अच्छे बल्लेबाज़ उनके सामने परेशानी में नज़र आए. अच्छी खेल भावना के लिए जहाँ श्रीलंका की टीम को अवॉर्ड दिया गया वहीं ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टॉफ़ेल सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए. यह आईसीसी का पाँचवा वार्षिक पुरस्कार समारोह था. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़28 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'कुंबले अब कप्तानी धोनी को सौंप दें'03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी: कर्स्टन08 जून, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस से निपटने के लिए धोनी का मंत्र25 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कर्स्टन भारतीय कोच बनने को तैयार04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||