BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 सितंबर, 2008 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'
लतीफ़
लतीफ़ का कहना है कि भारत-पाक मैचों में रोमांच कम हो रहा है
सचिन तेंदुलकर के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का रोमांच कम हो रहा है.

एक दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान से ज़्यादा बड़ी सिरीज़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिरीज़ हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पाकिस्तान पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने रोमांच कम होने की वजह बताई है पाकिस्तान की ख़राब गेंदबाज़ी. उनका कहना है कि भारतीय टीम इस ख़राब गेंदबाज़ी का फ़ायदा उठाकर बाज़ी मार लेती है.

रशीद लतीफ़ ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली दो सिरीज़ में उतना रोमांच नहीं रहा. दरअसल पाकिस्तानी टीम के पास वो गेंदबाज़ी आक्रमण नहीं जिससे तेंदुलकर जैसे शीर्ष बल्लेबाज़ को परेशान किया जा सके और इसका फ़ायदा भारतीय टीम को नहीं मिला."

मनोबल

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाज़ी मज़बूत है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा खेल रही है. रशीद लतीफ़ का मानना है कि विश्व चैम्पियन के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है.

सचिन ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था

गुरुवार को सचिन तेंदुलकर ने भी स्वीकार किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता से ज़्यादा अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिद्वंद्विता दिखने लगी है.

लतीफ़ ने यह भी स्वीकार किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान विवादों ने भी दर्शकों की रुचि बढ़ाई है जबकि पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैचों में ऐसा होता था.

अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ शुरू हो रही है. लेकिन अनुशासनहीनता के कारण एंड्रयू साइमंड्स टीम से अलग हैं. लतीफ़ का मानना है कि साइमंड्स की ग़ैर मौजूदगी से मेज़बान भारत को फ़ायदा होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'
18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
बूढ़े शेरों की सवारी कब तक?
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>