|
'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का रोमांच कम हो रहा है. एक दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान से ज़्यादा बड़ी सिरीज़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिरीज़ हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पाकिस्तान पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने रोमांच कम होने की वजह बताई है पाकिस्तान की ख़राब गेंदबाज़ी. उनका कहना है कि भारतीय टीम इस ख़राब गेंदबाज़ी का फ़ायदा उठाकर बाज़ी मार लेती है. रशीद लतीफ़ ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली दो सिरीज़ में उतना रोमांच नहीं रहा. दरअसल पाकिस्तानी टीम के पास वो गेंदबाज़ी आक्रमण नहीं जिससे तेंदुलकर जैसे शीर्ष बल्लेबाज़ को परेशान किया जा सके और इसका फ़ायदा भारतीय टीम को नहीं मिला." मनोबल उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाज़ी मज़बूत है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा खेल रही है. रशीद लतीफ़ का मानना है कि विश्व चैम्पियन के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है.
गुरुवार को सचिन तेंदुलकर ने भी स्वीकार किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता से ज़्यादा अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिद्वंद्विता दिखने लगी है. लतीफ़ ने यह भी स्वीकार किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान विवादों ने भी दर्शकों की रुचि बढ़ाई है जबकि पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैचों में ऐसा होता था. अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ शुरू हो रही है. लेकिन अनुशासनहीनता के कारण एंड्रयू साइमंड्स टीम से अलग हैं. लतीफ़ का मानना है कि साइमंड्स की ग़ैर मौजूदगी से मेज़बान भारत को फ़ायदा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का बचाव18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स ने ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगी16 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया बूढ़े शेरों की सवारी कब तक?14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक15 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने वेस्टइंडीज़ को न्यौता भेजा13 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||