|
'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान में चल रही प्रतिद्वंद्विता भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता से कहीं बढ़कर है. सचिन का कहना है कि पिछले आठ सालों में जिस तरह से दोनों टीमों ने एक दूसरे के ख़िलाफ प्रदर्शन किया है उससे यह प्रतिस्पर्धा और रोचक हो गई है. रॉयल स्कॉटिश बैंक ग्रुप के ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने के अवसर पर एक समारोह मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिन ने कहा, ' मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया जिस तरह का प्रदर्शन करता है उसी के कारण वो जाने जाते हैं.2001 के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया को हर मैच में कड़ी टक्कर दी है और हराया भी है.' वो कहते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ही एकमात्र टीम रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर मात दी है. वो कहते हैं, ' हमने ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. हमने अपने प्रदर्शन से उन्हें चौंकाया है और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को हमारा उच्च स्तरीय प्रदर्शन और प्रतिद्वंद्विता का स्तर पसंद आया है. उन्हें चुनौतियां और प्रतिद्वंद्विता देखने में मज़ा आता है.' पिछले सात वर्षों में दोनों देशों के बीच 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में परिणाम आया है. परिणाम भी रोचक हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां छह मैच जीते वहीं भारत ने पांच मैचों में जीत दर्ज़ की है. अक्तूबर में दोनों देशों के बीच भारत में टेस्ट मैच खेले जाने हैं और सचिन कहते हैं कि भारत इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी भारत को कड़ी चुनौतियां मिलेंगी. तेंदुलकर अब दुनिया के सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की दौड़ में वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा से मात्र 77 रन पीछे हैं. इस बार में पूछे जाने पर सचिन का कहना था कि वो रिकार्डों के बारे में अधिक नहीं सोचते हैं. उनका कहना था, ' मैं अपना गेम एन्जाय करना चाहता हूं. अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो रिकार्ड अपनेआप बन जाते हैं. मैं अपने गेम पर फोकस करूंगा और अच्छा खेलने की कोशिश करुंगा. इसमें रिकार्ड बनते हैं तो इससे खुशी की बात और क्या होगी.' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||