BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 सितंबर, 2008 को 20:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में
हबीबुल बशर
बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जा बनाए रखना मुश्किल हो सकता है
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम को अलविदा कह इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईसीएल का दामन थामने का फ़ैसला किया है.

बांग्लादेश की मीडिय के मुताबिक पूर्व कप्तान हबीबुल बशर और उनके पांच साथियों शहरयार नफ़ीस, आफ़ताब अहमद, मुशर्रफ हुसैन, फरहद रेज़ा और धीमान घोष ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फ़ैसले से अवगत करा दिया है.

इन खिलाड़ियों ने कहा है कि वो निजी कारणों से राष्ट्रीय टीम से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आपात बैठक बुलाई है.

वर्तमान राष्ट्रीय टीम के ये छह खिलाड़ी उन 14 बांग्लादेशी क्रिकेटरों में शामिल है जो 10 अक्तूबर से भारत के विभिन्न शहरों में होने वाले आईसीएल टूर्नामेंट में ढाका वारियर्स नाम की नई टीम का हिस्सा होंगे.

पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफ़ीक़, आलोक कपाली, नजीत उदीन, मंजूरुल इस्लाम, तापस वैश्य और मोहम्मद शरीफ़ भी इन 14 क्रिकेटरों में शामिल हैं.

ख़बरों के मुताबिक मौजूदा कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल के सामने टीम की अगुआई करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की सात विकेट से शानदार जीत
28 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>