BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 सितंबर, 2008 को 10:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का बचाव
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेले
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली में हुए धमाकों के बावजूद भारत दौरे पर जाने के फ़ैसला का बचाव किया है.

रिकी पोंटिंग का कहना है विदेश मंत्रालय, व्यापार मंत्रालय और स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों ने इस दौरे को हरी झंडी दी है.

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द ऑस्ट्रेलियन के साथ बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि ये सभी मंत्रालय और एजेंसियाँ क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में रही होंगी.

पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दोहरे मापदंड अपना रही है.

पीसीबी के शीर्ष अधिकारी शफ़क़त नग़मी का कहना था कि पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपना दौरा रद्द कर दिया था.

नग़मी का कहना था कि पाकिस्तान भी भारत की तरह सुरक्षित था और पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और अन्य टीमों को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने का वादा भी किया था.

नाराज़गी

पाकिस्तान में इस महीने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता होने वाली थी. लेकिन कई देशों की आपत्तियों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था.

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे स्पष्ट कर दिया है कि इस समय भारत और पाकिस्तान में हालात अलग-अलग हैं
रिकी पोंटिंग

लेकिन रिकी पोंटिंग का तर्क कुछ और है. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे स्पष्ट कर दिया है कि इस समय भारत और पाकिस्तान में हालात अलग-अलग हैं."

उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन की सलाह पर वे कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर भारत दौरा करने को तैयार हैं.

रिकी पोंटिंग ने ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स की टीम में वापसी को लेकर आशा जताई. उन्होंने कहा कि साइमंड्स की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं.

पिछले दिनों साइमंड्स ने अपनी ग़लती मानते हुए कहा था कि वे टीम में वापसी करना चाहते हैं.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान साइमंड्स एक टीम बैठक से ग़ायब रहे थे और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी.

साइमंड्ससाइमंड्स की माफ़ी
एंड्र्यू साइमंड्स ने पिछली ग़लतियों से सबक सीखने की बात कही है.
सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
आईसीएलआईसीएल ने तोड़ा
बांग्लादेश के छह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम से हटने का फ़ैसला किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली
12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>