|
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का बचाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली में हुए धमाकों के बावजूद भारत दौरे पर जाने के फ़ैसला का बचाव किया है. रिकी पोंटिंग का कहना है विदेश मंत्रालय, व्यापार मंत्रालय और स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों ने इस दौरे को हरी झंडी दी है. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द ऑस्ट्रेलियन के साथ बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि ये सभी मंत्रालय और एजेंसियाँ क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में रही होंगी. पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दोहरे मापदंड अपना रही है. पीसीबी के शीर्ष अधिकारी शफ़क़त नग़मी का कहना था कि पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपना दौरा रद्द कर दिया था. नग़मी का कहना था कि पाकिस्तान भी भारत की तरह सुरक्षित था और पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और अन्य टीमों को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने का वादा भी किया था. नाराज़गी पाकिस्तान में इस महीने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता होने वाली थी. लेकिन कई देशों की आपत्तियों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था. लेकिन रिकी पोंटिंग का तर्क कुछ और है. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे स्पष्ट कर दिया है कि इस समय भारत और पाकिस्तान में हालात अलग-अलग हैं." उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन की सलाह पर वे कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर भारत दौरा करने को तैयार हैं. रिकी पोंटिंग ने ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स की टीम में वापसी को लेकर आशा जताई. उन्होंने कहा कि साइमंड्स की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं. पिछले दिनों साइमंड्स ने अपनी ग़लती मानते हुए कहा था कि वे टीम में वापसी करना चाहते हैं. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान साइमंड्स एक टीम बैठक से ग़ायब रहे थे और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स ने ग़लतियों के लिए माफ़ी माँगी16 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक15 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने वेस्टइंडीज़ को न्यौता भेजा13 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||