|
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिसंबर में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. विकेटकीपर मैट प्रायर और स्पिनर ग्रैम स्वान को टीम में जगह दी गई है. 15 सदस्यीय टीम में मैट प्रायर के साथ-साथ टिम एम्ब्रोस भी विकेटकीपर के रूप में मौजूद रहेंगे. स्पिनर के रूप में मोंटी पनेसर का साथ देंगे ग्रैम स्वान. इस स्थान के लिए आदिल रशीद और समित पटेल भी रेस में शामिल थे लेकिन स्वान को प्राथमिकता दी गई. पूर्व कप्तान माइकल वॉन के स्थान पर टीम में ओवैस शाह को जगह दी गई है. ओवैस शाह बल्लेबाज़ी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन में इंग्लैंड के टीम की घोषणा की गई. मौक़ा राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ़ मिलर ने बताया कि रवि बोपारा को न चुनकर ओवैस शाह को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि ओवैस शाह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं. मिलर ने कहा, "दो साल पहले ओवैस शाह ने भारत दौरे पर अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और उन्होंने उस समय शानदार पारी खेली थी. ओवैस शाह के लिए यह बेहतरीन मौक़ा है." स्पिनर के रूप में मोंटी पनेसर के साथ ग्रैम स्वान को चुने जाने के बारे में मिलर ने कहा, "ग्रैम स्वान को टीम में शामिल करने से दो ऐसे स्पिनर टीम में रहेंगे, जिनमें से एक बाएँ हाथ से तो दूसरा दाएँ हाथ से गेंदबाज़ी करेगा. हमारा मानना है कि यह भारत में काफ़ी प्रभावी रहेगा." 15 सदस्यीय टीम में दो विकेटकीपर को जगह दी गई है. टिम एम्ब्रोस और मैट प्रायर. हाल के दिनों में टिम एम्ब्रोस बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें आख़िरी 11 खिलाड़ियों में जगह मिल सकती है. इंग्लैंड की वनडे टीम पहले भारत के ख़िलाफ़ सात एक दिवसीय मैच खेलेगी. उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट अहमदाबाद में 11 दिसंबर से खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में 19 दिसंबर को शुरू होगा. इंग्लैंड की टेस्ट टीम केविन पीटरसन (कप्तान), एलेस्टर कुक, एंड्रयू स्ट्रॉस, इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, टिम एम्ब्रोस, मैट प्रायर, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, ओवैस शाह और ग्रैम स्वान | इससे जुड़ी ख़बरें सपने को सच करने की रणनीति29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चैपल ने पेशेवर तकाज़े को ताक पर रखा28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में27 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कपिल देव बने लेफ़्टिनेट कर्नल...24 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'स्पिन आक्रमण के लिए तैयार हैं'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||