|
सपने को सच करने की रणनीति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आगामी टेस्ट सिरीज़ को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रणनीति तैयार करने में जुटी हैं. सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ और मेज़बान भारत हो, तो तैयारी कम कैसे हो सकती है. टेस्ट सिरीज़ में जिस खिलाड़ी पर सबसे ज़्यादा नज़र होगी, वो है सचिन तेंदुलकर. श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में नाकाम रहे सचिन पर इसलिए भी नज़र होगी क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के सर्वाधिक 11,953 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ़ 76 रन पीछे हैं. इस व्यक्तिगत रिकॉर्ड के अलावा सचिन की हसरत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ जीतने की भी है. सचिन का कहना है कि भारतीय टीम इसके लिए अच्छी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत ने सोमवार से बंगलौर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास भी शुरू कर दिया है. प्रदर्शन बंगलौर में समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में सचिन ने कहा, "भारतीय टीम अच्छी रणनीति के साथ खेलेगी और चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ जीतने की कोशिश करेगी. हम सिर्फ़ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच नौ अक्तूबर से बंगलौर में खेला जाएगा. संभावना है कि पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा एक अक्तूबर को की जाएगी. कोहनी की चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ से अलग रहे सचिन तेंदुलकर पूरी तरह फ़िट न होने के कारण ईरानी ट्रॉफ़ी के मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन अब उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फ़िट घोषित कर दिया गया है. तेंदुलकर का कहना है कि भारतीय टीम प्रबंधन अगले कुछ दिनों तक रणनीति तैयार करने में लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी नए हैं लेकिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की ओर से कड़ी चुनौती मिलेगी. सचिन ने हाल के दिनों में देश के कई शहरों में हुए बम धमाकों के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताओं को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में ऐसा कुछ नहीं होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चैपल ने पेशेवर तकाज़े को ताक पर रखा28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'स्पिन आक्रमण के लिए तैयार हैं'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग को विवाद सुलझने की उम्मीद21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल मंत्रालय के अधीन पीसीबी21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईरानी ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाएँगे सचिन20 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||