|
'सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सिरीज़ में खेलने को तैयार हैं. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने स्पष्ट किया,'' सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सिरीज़ खेलेंगे.'' निरंजन शाह का कहना था कि फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ने सचिन को एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की टीम में सचिन की जगह एस ब्रदीनाथ खेलेंगे. ये मैच रणजी ट्रॉफी विजेता दिल्ली और शेष भारत की टीम के बीच बुधवार से वड़ोदरा में खेला जाएगा. इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ अक्टूबर से बंगलौर में होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में हाल में हुई टेस्ट सिरीज़ के दौरान सचिन को कोहनी में चोट आ गई थी जिसके बाद वे वनडे मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के 11953 रनों के रिकॉर्ड से केवल 77 रन दूर हैं. माना जा रहा है कि अगर सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेले तो वो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन06 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के दीवाने हैं उसैन बोल्ट24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं29 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||