BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 सितंबर, 2008 को 18:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोंटिंग को विवाद सुलझने की उम्मीद
पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा है कि अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी वो भारत को कड़ी टक्कर देंगे
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि भारत दौरे पर टेस्ट सिरीज़ खेल भावना से खेली जाएगी. टीम सोमवार को भारत पहुँची.

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ़ चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें भारत में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हासिल है.

लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि रिटायर हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट और एंड्र्यू साइमंड्स की अनुपस्थिति के बावजूद पोंटिंग की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.

पोंटिंग ने 15 सदस्यीय टीम के साथ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए भारत रवाना होने से पहले सिडनी में पत्रकारों से कहा, "मुझे आशा है कि दोनों टीमें खेल भावना से मैच खेलेंगे."

उन्होंने कहा, "भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में बहुत स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता रही है तथा हमारे बीच पिछले कुछ टेस्ट मैच काफी अच्छे और बहुत करीबी रहे थे. आशा है कि यह सिरीज भी बहुत अच्छी रहेगी और पूरी खेल भावना से खेली जाएगी."

रोमांचक मुक़ाबला

कुछ पूर्व क्रिकेटरों की राय में भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ अब ऐशेज से भी ज़्यादा रोमांचक हो गई है.

 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में बहुत स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता रही है तथा हमारे बीच पिछले कुछ टेस्ट मैच काफी अच्छे और बहुत करीबी रहे थे. आशा है कि यह सिरीज भी बहुत अच्छी रहेगी और पूरी खेल भावना से खेली जाएगी
रिकी पोंटिंग

हालाँकि पिछले कुछ समय में दोनों टीमों के संबंध मधुर नहीं रहे हैं. भारतीय टीम पिछले साल के आख़िर में जब आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी तब सिडनी टेस्ट में हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के आपस में भिड़ने से बड़ा संकट पैदा हो गया था.

हालाँकि पोंटिंग ने आशा जताई कि पुराने घाव फिर से नहीं उबरेंगे और सिरीज़ से पहले दोनों कप्तानों और अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में सभी मामले सुलझा लिए जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में से केवल चार खिलाड़ियों को ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का कुछ अनुभव है लेकिन पोंटिंग इससे चिंतित नहीं हैं.

उन्होंने कहा, "इसमें कोई संशय नहीं है कि इस सिरीज़ में भारत को काफी अनुभव है और हम इस मामले में थोड़े पीछे है लेकिन मुझे लगता है कि इससे पहले हम कई बार भारत में खेल चुके है और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है."

कम हो रहा है रोमांच
रशीद लतीफ़ की मानें तो ज़्यादा ध्यान अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर रहता है.
साइमंड्ससाइमंड्स की माफ़ी
एंड्र्यू साइमंड्स ने पिछली ग़लतियों से सबक सीखने की बात कही है.
सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'
18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली
12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा
30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>