|
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षा कारणों से कई देशों की क्रिकेट टीमों ने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है. हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन स्थितियों से निपटने के लिए नया रास्ता ढूँढ़ निकाला है. पीसीबी अब पाकिस्तान में होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और ट्वेन्टी 20 मैचों का आयोजन दुबई स्पोर्ट्स सिटी में कराएगी. इसके लिए पीसीबी ने तीन साल के लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी किया है. कराची से पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी शफ़क़त नग़मी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "दुबई स्पोर्ट्स सिटी से हुए समझौते के कारण अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जा सकेंगे और बोर्ड की वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो पाएगा." इस साल पाकिस्तान ने अभी तक अपनी ज़मीन पर किसी बड़ी टीम के ख़िलाफ़ न तो टेस्ट सिरीज़ खेली है औऱ न ही वनडे सिरीज़. कार्यक्रम ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों ने ज़रूर इस साल पाकिस्तान का दौरा किया था और इस साल जून में एशिया कप का आयोजन भी पाकिस्तान में ही हुआ था. लेकिन पाकिस्तान ने अपनी धरती पर आख़िरी टेस्ट सिरीज़ पिछले साल अक्तूबर में खेली थी जब दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान का दौरा किया था. पाकिस्तान ने आबूधाबी में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ को न्यौता भी भेजा है. सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और सितंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता भी स्थगित करनी पड़ी. इस कारण पाकिस्तान को राजस्व का काफ़ी नुक़सान हो रहा है. दुबई स्पोर्ट्स सिटी के नए स्टेडियम में 25 हज़ार दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं. अगले साल अप्रैल में यहाँ पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच वनडे सिरीज़ का आयोजन होगा. इसके बाद यहाँ ट्वेन्टी 20 मैच भी खेले जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें कपिल देव बने लेफ़्टिनेट कर्नल...24 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'स्पिन आक्रमण के लिए तैयार हैं'23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा23 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग को विवाद सुलझने की उम्मीद21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल मंत्रालय के अधीन पीसीबी21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईरानी ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाएँगे सचिन20 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||