BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 सितंबर, 2008 को 13:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में
मनोहर शरद पवार के नज़दीकी रहे हैं
शशांक मनोहर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है, वे शरद पवार की जगह ले रहे हैं.

बीसीसीआई की 79वीं वार्षिक बैठक में मुंबई में शशांक मनोहर ने कार्यभार ग्रहण किया.

मूल रूप से नागपुर के निवासी शशांक मनोहर पेशे से वकील हैं, वे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

शशांक मनोहर की टीम में बीसीसीआई के सेक्रेटरी के तौर पर तमिलनाडु के एन श्रीनिवासन शामिल होंगे, वे अब तक बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे हैं.

नई टीम में महाराष्ट्र के संजय जगदाले संयुक्त सचिव और पंजाब के मोहिंदर पंडोव कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाएँगे.

शरद पवार ने बताया कि इन पदों और नामांकन नहीं आए थे इसलिए जगदाले, श्रीनिवसान और पंडोव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.

चिरायु अमीन (पश्चिम क्षेत्र), अरूण जेटली (उत्तर क्षेत्र), ललित मोदी (मध्य क्षेत्र), शिवलाल यादव (दक्षिणी क्षेत्र) और अरिंदम गांगुली (पूर्व क्षेत्र) के प्रतिनिधि के तौर पर उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.

मुख्य चयनकर्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ कृष्णमचारी श्रीकांत को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है.

श्रीकांत की अगुआई वाली चयन समिति में मध्य क्षेत्र से नरेंद्र हिरवाणी, पश्चिम से सुरेंद्र भावे, पूर्व क्षेत्र से राजा वेंकट और उत्तर क्षेत्र से यशपाल शर्मा को शामिल किया गया है.

इसके अलावा, यह भी तय किया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष शरद पवार अब बीसीसीआई की मार्केटिंग कमेटी के प्रमुख होंगे.

अब तक उपाध्यक्ष रहे राजीव शुक्ल को बोर्ड की वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बोर्ड ने दौरा रद्द की धमकी वापस ली
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'बीसीसीआई ने उल्लंघन नहीं किया'
15 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक
01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>