|
सचिन को शेन वॉर्न का सलाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक समय उस खिलाड़ी ने शेन वॉर्न की नींद हराम कर दी थी. शेन वॉर्न दिन-रात उसके बारे में सोचते थे. और तो और सपने में भी उस खिलाड़ी का हौवा उनका पीछा नहीं छोड़ता था. समय बदला. शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शेन वॉर्न क्रिकेट के इतिहास में दर्ज ऐसा नाम है, जिसके खाते में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन उस खिलाड़ी को लेकर उनकी प्रतिद्वंद्विता आज अनुराग में बदल गई है. उस खिलाड़ी के प्रशंसक तो वॉर्न उस दौर में भी थे लेकिन उनसे प्रतियोगिता भी थी. अब उस खिलाड़ी के प्रति अपने सम्मान को शब्द देने के लिए वॉर्न ने अपनी किताब में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 टेस्ट खिलाड़ियों में उसे शीर्ष स्थान दिया है. चलिए अब ज़्यादा पहेली न बुझाते हुए उस खिलाड़ी का नाम बता देते हैं. जिसका अंदाज़ा आपको हो ही गया होगा. उस खिलाड़ी का नाम है सचिन रमेश तेंदुलकर. मास्टर ब्लास्टर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए शेन वॉर्न ने अपनी किताब 'शेन वॉर्न्स सेंचुरी' में उन्हें 100 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में नंबर वन स्थान दिया है. सूची इस सूची में 10 अन्य भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. वॉर्न ने इस सूची में उन्हीं खिलाड़ियों को स्थान दिया है जिनके साथ या जिनके ख़िलाफ़ वे खेले हैं.
सचिन के अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है, उनके नाम हैं- सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग, अनिल कुंबले, कपिल देव, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री. शेन वॉर्न में अपनी किताब में सचिन को बेहद प्रतिभाशाली और अपने काम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की संज्ञा दी है. वॉर्न ने लिखा है कि सचिन बल्लेबाज़ी करते समय तेज़ी से और दृढ़ संकल्प के साथ फ़ैसला करते हैं. वे या तो तेज़ी से आगे आते हैं, या फिर क्रीज़ में पीछे आ जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता कि वे दुविधा में पड़ जाएँ. वॉर्न ने लिखा है, "मेरे लिए तेंदुलकर को छकाना बहुत मुश्किल होता था. क्योंकि वे बहुत तेज़ी से गेंद की लेंथ और स्पिन को भाँप जाते थे." सौरभ गांगुली को शेन वॉर्न ने 100 खिलाड़ियों की सूची में 96वें स्थान पर रखा है. सौरभ गांगुली और शेन वॉर्न के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों में झड़प हुई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली के चयन से उत्साहित शाहरुख़04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया कौन सच्चा कौन झूठा04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह 01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अनुभव नहीं मैदान पर प्रदर्शन ज़रूरी है'01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सपने को सच करने की रणनीति29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चैपल ने पेशेवर तकाज़े को ताक पर रखा28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||