BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अक्तूबर, 2008 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'
अनिल कुंबले
कुंबले टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की आलोचना करते समय थोड़ा ज़िम्मेदार बनें.

अनिल कुंबले मीडिया में आई उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि उन्हें और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों की सम्मानपूर्ण विदाई के लिए क्रिकेट बोर्ड ने योजना बनाई है.

बंगलौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कुंबले ने कहा, "क्रिकेटरों के प्रति थोड़ा सम्मान बरता जाना चाहिए. हमे इस पर कोई आपत्ति नहीं कि क्रिकेटरों की समीक्षा की जाए लेकिन जब ऐसा काफ़ी ख़राब तरीक़े से होता है तो चोट पहुँचती है."

बुधवार को ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया है. तमाम अटकलों के बीच सौरभ गांगुली को टीम में जगह मिली है.

लेकिन मीडिया में ये ख़बर भी आई कि सौरभ गांगुली और बोर्ड के बीच कोई समझौता हुआ है, जिसके तहत सम्मानपूर्वक विदाई के लिए गांगुली को टीम में जगह मिली है और इस टेस्ट सिरीज़ के बाद गांगुली संन्यास ले लेंगे.

नाराज़गी

मीडिया रिपोर्टों में कुछ ऐसी ही बात भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले के बारे में कही जा रही है.

 खिलाड़ी होने के नाते हम मैदान पर जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, देश के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं. पिछले 18 वर्षों से मैं ऐसा कर रहा हूँ. जब आप हम लोगों की समीक्षा करते हैं तो थोड़े सम्मान के साथ करें. अगर ऐसा होगा तो हमें भी कोई परेशानी नहीं होगी
अनिल कुंबले

नाराज़ दिख रहे कुंबले ने कहा, "खिलाड़ी होने के नाते हम मैदान पर जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, देश के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं. पिछले 18 वर्षों से मैं ऐसा कर रहा हूँ. जब आप हम लोगों की समीक्षा करते हैं तो थोड़े सम्मान के साथ करें. अगर ऐसा होगा तो हमें भी कोई परेशानी नहीं होगी."

बुधवार को टीम की घोषणा के बाद टीम में शामिल किए गए पाँच वरिष्ठ खिलाड़ियों के बारे में मीडिया में रिपोर्टें आईं और टेलीविज़न चैनलों ने इन पर विशेष कार्यक्रम भी दिखाया.

37 वर्षीय अनिल कुंबले इस समय दुनिया के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. कुंबले ने स्पष्ट किया कि न तो बोर्ड के किसी अधिकारी ने उनसे संन्यास के बारे में बात की है और न ही उन्होंने.

सौरभ गांगुली के बारे में अटकलबाज़ियों पर कुंबले ने कहा, "गांगुली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछली टेस्ट सिरीज़ में टीम में थे और इस बार स्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है."

टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के फ़ैसले को सही ठहराते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नाकामी का ये मतलब नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण सिरीज़ में उन्हें बाहर कर दिया जाए.

सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
दादा को जीवनदान
सौरभ गांगुली को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बल्ला आज़माने का मौक़ा मिला.
सचिन तेंदुलकरजीतने की रणनीति
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए सचिन कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते.
ऑस्ट्रेलियाई टीम...बातें हैं बातों का क्या
सदाचार की बड़ी-बड़ी बातें करना एक बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात.
इससे जुड़ी ख़बरें
गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह
01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'
30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच करने की रणनीति
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
चैपल ने पेशेवर तकाज़े को ताक पर रखा
28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में
27 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला
25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>