BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अक्तूबर, 2008 को 03:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अनुभव नहीं मैदान पर प्रदर्शन ज़रूरी है'
धोनी
धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया कि ख़िलाफ़ मुक़ाबला रोमांचक होगा
भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैदान पर अनुभव नहीं बल्कि प्रदर्शन मायने रखेगा.

बंगलौर में आयोजित अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने कहा कि टेस्ट मैचों में ये ज़्यादा महत्वपूर्ण है कि पाँचों दिन खेल का स्तर ऊँचा रखा जाए.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ अक्तूबर से शुरू होने वाली चार टेस्टों की सिरीज़ के लिए बुधवार को ही टेस्ट टीम का चयन होना है.

फिलहाल सभी की निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि पूर्व कप्तान गांगुली को टेस्ट टीम में चुना जाता है या नहीं.

 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ बेहद चुनौतीपूर्ण होगी और मुझे उम्मीद है कि इस सिरीज़ में चारों टेस्टों में रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिलेगा
महेंद्र सिंह धोनी

इस सिरीज़ की तैयारी में जुटे धोनी ने कहा, "यह मायने नहीं रखता है कि टीम में आपके पास अनुभव है या नहीं बल्कि यह मायने रखता है कि आपके पास कैसे खिलाड़ी हैं जो मैदान में उतरते हैं ज़िम्मेदारी उठाते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं."

गांगुली समेत कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के बारे में उठाए जा रहे सवालों के जवाब में धोना का कहना था, "यह कोई मुद्दा नहीं है कि आपके पास कितने अनुभवी खिलाड़ी हैं या कितने युवा खिलाड़ी हैं. मैं मानता हूँ कि अनुभव का अपनी जगह महत्व है लेकिन साथ ही आपके पास ऐसे भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव नहीं है लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है."

टेस्ट टीम के उप कप्तान धोनी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ बेहद चुनौतीपूर्ण होगी और मुझे उम्मीद है कि इस सिरीज़ में चारों टेस्टों में रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिलेगा."

उन्होंने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि मेहमान टीम अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं होने से कुछ कमज़ोर नज़र आ रही है.

पोंटिंगपोंटिंग की दहाड़
पोंटिंग का कहना है उनकी टीम भारत को हराने में सक्षम है.
सचिन तेंदुलकरजीतने की रणनीति
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए सचिन कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते.
पोंटिंग और चैपलऑस्ट्रेलिया की मदद!
चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद कर पेशेवर तकाज़े को ताक पर रख दिया.
सचिन तेंदुलकर'सचिन तैयार हैं'
बीसीसीआई ने कहा है कि सचिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ खेलेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
कपिल देव बने लेफ़्टिनेट कर्नल...
24 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'
18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पोंटिंग को विवाद सुलझने की उम्मीद
21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>