|
गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमाम अटकलों को ख़ारिज करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई चयन समिति ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है. उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई चयन समिति की बुधवार को मुंबई में दो घंटे तक चली बैठक में इस टीम का चयन किया गया. नई टीम चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत हैं. यह चयन समिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पहली ऐसी चयन समिति है जिसे वेतन दिया जाएगा. आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा और एस बद्रीनाथ को भी जगह दी गई है. सौरभ गांगुली को अभी हाल में हुई ईरानी ट्राफ़ी टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया था. ईरानी ट्राफ़ी के लिए टीम का चयन दिलीप वेंगसरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया था. इन दिनों आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौर पर है. इस दौरे में वह चार टेस्ट मैच खेलगी. पहला मैच नौ अक्तूबर से बंगलौर में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच पंजाब के मोहाली में सत्रह अक्तूबर से खेला जाएगा. अनिल कुंबले (कप्तान), विरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, बीबीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी (वीकेट कीपर), हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल, आरपी सिंह, अमित मिश्रा और एस बद्रीनाथ. |
इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया वनडे टीम में सौरभ और राहुल नहीं30 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़27 जून, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बूढ़े शेरों की सवारी कब तक?14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||