BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 अक्तूबर, 2008 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कौन सच्चा कौन झूठा

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के लिए वह दिन किसी अन्य दिन की तरह ही था. लेकिन उस दिन मीडिया ने सबसे पहले ख़बर देने की होड़ में हमेशा की तरह अति की. टेलीविज़न चैनल चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे.

क्योंकि इस दिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी थी. सूत्रों का हवाला देकर ये बताया जा रहा था कि सौरभ गांगुली को क्यों टीम में जगह मिलेगी.

क़रीब-क़रीब हर टीवी चैनल के रिपोर्टर इस अंदाज़ से बात कर रहे थे जैसे वे सब कुछ जानते हैं और बोर्ड और गांगुली के बीच तथाकथित समझौते के गवाह हैं.

कुछ बेहतर पत्रकारों ने तो अपने आप को ऐसे पेश किया जैसे उन्होंने यह समझौता करवाने में अहम भूमिका निभाई.

 पारदर्शिता न दिखाने के लिए मशहूर भारतीय बोर्ड ने उस कथित स्रोत और उनकी बातों को बड़ा बनने दिया. लेकिन दूसरे दिन यही बोर्ड इस कहानी का खंडन करने के लिए आगे आ गया

हमें यह बताया गया कि सिर्फ़ गांगुली ही नहीं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मानपूर्ण 'अंत' होगा और इन खिलाड़ियों को समय और स्थान का चुनाव करना होगा.

अगर ये समझौते वाली कहानी पर भरोसा किया जाए, तो कई लोगों के लिए यह समझौता वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए बेइज़्ज़ती की बात थी, हालाँकि क़रीब क़रीब सभी इस बात पर सहमत हैं कि धीरे-धीरे इन खिलाड़ियों को टीम से हटना भी चाहिए.

हो सकता है कि ये सिरीज़ इस योजना को लागू करने का सही समय न हो लेकिन इतना तो तय है कि देर-सबेर ये तो होना ही है.

लेकिन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की राह पर चलना सही रास्ता नहीं क्योंकि इससे ऐसा लगता है जैसे खिलाड़ियों पर अहसान किया जा रहा है.

और इसी कारण हममें से ज़्यादातर लोगों ने इस पर रोषपूर्ण प्रतिक्रिया दी. सौरभ गांगुली अपने को ज़्यादा असंतुष्ट पा रहे होंगे और ये भी सोच रहे होंगे कि उन्हें की हमेशा पहले क्यों निशाना बनाया जाता है.

सूत्रों की कहानी

अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही गांगुली सुर्ख़ियों में रहे हैं, जिन्हें आप ज़्यादा समय तक बर्दाश्त भी नहीं करते और न ही उनके बिना रह सकते हैं.

गांगुली ने ऐसे समझौते से इनकार किया

उस दिन शाम तक इस तथाकथित समझौते के बारे में बोलने वाले लोगों की आवाज़ दबने लगी थी. दूसरी ओर गांगुली ने कैमरे के सामने इस समझौते को न सिर्फ़ ख़ारिज किया बल्कि अपनी नाराज़गी भी दिखाई.

आख़िर में सामने आए टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने इस समझौते के बारे में सुना तक नहीं. उन्होंने पूरे दम और इज़्ज़त के साथ अपनी बात रखी- आप हमारी समीक्षा कीजिए लेकिन सम्मानपूर्वक.

पारदर्शिता न दिखाने के लिए मशहूर भारतीय बोर्ड ने उस कथित स्रोत और उनकी बातों को बड़ा बनने दिया. लेकिन दूसरे दिन यही बोर्ड इस कहानी का खंडन करने के लिए आगे आ गया.

लेकिन सच क्या है. इसके लिए आपको इंदरजीत सिंह बिंद्रा को पढ़ना पड़ेगा. उन्होंने उन क्रिकेट प्रशासकों के बारे में प्रशंसा के लिए जैसे एक पूरी किताब लिख दी. हमें बताया गया कि शरद पवार से लेकर ललित मोदी तक कितने महान लोग हैं.

हो सकता है वे महान हो भी, लेकिन जब तक हमें कोई सूत्र ऐसा नहीं बताते, ये सच नहीं हो सकता.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

पोंटिंग और चैपलऑस्ट्रेलिया की मदद!
चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद कर पेशेवर तकाज़े को ताक पर रख दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम...बातें हैं बातों का क्या
सदाचार की बड़ी-बड़ी बातें करना एक बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात.
सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
सुशील कुमारमेरी आवाज़ सुनो
अभिनव, सुशील और विजेंदर ने पदक जीतने के बावजूद अपनी आवाज़ उठाई है.
अपील करते कुंबलेरेफ़रल रास नहीं आ रहा
खिलाड़ी कितना भी माहिर हो लेकिन अंपायर के फ़ैसले को मानना ही सही होगा.
भारतीय क्रिकेट प्रशंसककहीं देर ना हो जाए..
क्रिकेट इस समय ख़तरनाक रास्ते पर है. ये बात समझने में देर ना हो जाए.
बीसीसीआईज़िम्बाब्वे का दंश
ज़िम्बाब्वे में क्रिकेट के भविष्य पर भारत का रुख़ सवाल खड़ा करता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'
02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह
01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'
30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच करने की रणनीति
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में
27 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला
25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>