BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अक्तूबर, 2008 को 13:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर

राहुल द्रविड़
बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में राहुल द्रविड़ विवादास्पद फ़ैसले पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए
टेस्ट क्रिकेट को देखना वाक़ई आनंददायक और दिल को सुकून देने वाला है. यहाँ बल्लेबाज़ को गेंद उड़ाने की जल्दबाज़ी नहीं है. न ही गेंदबाज़ों की हालत ख़राब है.

यहाँ गेंदबाज़ों की भूमिका सिर्फ़ अपने हिस्से के ओवर ख़त्म करने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि दर्शकों के बीच खेल का रोमांच बनाए रखने में भी वे अहम भूमिका निभाते हैं.

मैं जानता हूँ कि ऐसे तमाम लोग होंगे जो मेरी इन बातों से सहमत नहीं होंगे, लेकिन मैं ये भी जनता हूँ कि ऐसे खेलप्रेमियों की संख्या भी काफ़ी है जो गुणात्मक क्रिकेट को पसंद करते हैं.

टेस्ट क्रिकेट कभी भी नीरस नहीं हो सकता बशर्ते इसे ऐसे विकेटों पर खेला जाए जो गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए मददगार हों.

बैंगलौर टेस्ट में अब तक का खेल रोमांचक रहा है. हालाँकि भारत फ़िलहाल बैकफुट पर है और वो भी असीमित उछाल और दिन पर दिन दरक रहे विकेट पर, जो रिवर्स स्विंग के लिए मददगार है.

 यह नहीं भूलना चाहिए कि मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग को जिस तरह आउट दिया गया वो द्रविड़ के फ़ैसले से कहीं अधिक ख़राब थे

इस बात पर ख़ूब चर्चा हो चुकी है कि किसने अच्छा खेला और किसने नहीं. साथ ही इस पर भी चर्चा हो चुकी है कि क्यों कप्तान अनिल कुंबले पहली पारी में एक भी विकेट नहीं चटका सके.

कई स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने मैदान पर अनिल कुंबले के नेतृत्व पर भी चर्चा की. यही टेस्ट क्रिकेट है. इसके कई पहलू हैं. ये रन बनाने, गेंदों का सामना करने के गणित से कहीं बढ़कर है.

किसी भी टेस्ट मैच ख़ासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच, इसमें भी कुछ विवाद हुए हैं. अंपायरों के कुछ फैसलों पर उंगलियाँ उठी हैं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा गया है कि पहले दिन के कुछ फ़ैसलों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ख़ुश नहीं है, जबकि भारतीय टीम तीसरे दिन के कुछ फ़ैसलों पर ऐतराज़ जता रही है.

विवाद

कहा जा रहा है कि अंपायरों को राहुल द्रविड़ को संदेह का लाभ देना चाहिए था. द्रविड़ कड़ी मेहनत के बाद 50 के आंकड़े के पार पहुँचे थे और अच्छा खेल रहे थे.

उनमें रनों की भूख भी दिखाई दे रही थी. ऐसे मौके पर उनका एलबीडब्ल्यू आउट होना उन्हें और उनके प्रशंसकों को खलना कोई अचरज की बात नहीं है.

अनिल कुंबले
कप्तान अनिल कुंबले को बंगलौर टेस्ट में पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला

लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग को जिस तरह आउट दिया गया वो द्रविड़ के फ़ैसले से कहीं अधिक ख़राब थे.

भारतीय प्रशंसकों और मीडिया को तीखी टिप्पणियां देने से पहले इन फ़ैसलों को भी दिमाग़ में रखना चाहिए.

अगर आप ऐसे एक निर्णय की बात करते हैं तो आपको बिना ये सोचे कि किस टीम को इनसे फ़ायदा होता, सभी फ़ैसलों की समीक्षा करनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ के कड़वे अनुभवों के बाद माना जा रहा था कि दोनों टीमें रेफरल सिस्टम के लिए राज़ी हो जाएँगी ताकि सिरीज़ के दौरान ख़राब अंपायरिंग बड़ा मुद्दा न बने.

यक़ीन

लेकिन श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में रेफरल सिस्टम का भारत का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा और भारत ने तय किया कि रेफरल सिस्टम के बजाय मैदानी अंपायरों पर भरोसा करना ज़्यादा अच्छा है.

ऑस्ट्रेलिया भी तीसरे अंपायर से फै़सले लेने का बहुत बड़ा समर्थक नहीं रहा है. इसलिए दोनों पक्षों की रज़ामंदी से तय हो गया कि फ़ैसलों के लिए मैदानी अंपायरों पर ही यकीन करना बेहतर है.

हमें ये याद रखना चाहिए कि खिलाड़ियों की तरह अंपायर भी ग़लती करते हैं, लेकिन अधिकांश मौक़ों पर वे सही होते हैं.

और अगर कभी फ़ैसले में ग़लती हो भी जाती है तो बेशक खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति ज़रूर रखिए, लेकिन फ़ैसलों को वफ़ादारी के चश्में से मत देखिए.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

सौरभ गांगुलीसम्मान या अपमान
बोर्ड और चयनकर्ता ये तय करें कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कैसी विदाई चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम...बातें हैं बातों का क्या
सदाचार की बड़ी-बड़ी बातें करना एक बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात.
पोंटिंग और चैपलऑस्ट्रेलिया की मदद!
चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद कर पेशेवर तकाज़े को ताक पर रख दिया.
अपील करते कुंबलेरेफ़रल रास नहीं आ रहा
खिलाड़ी कितना भी माहिर हो लेकिन अंपायर के फ़ैसले को मानना ही सही होगा.
भारतीय क्रिकेट प्रशंसककहीं देर ना हो जाए..
क्रिकेट इस समय ख़तरनाक रास्ते पर है. ये बात समझने में देर ना हो जाए.
बीसीसीआईज़िम्बाब्वे का दंश
ज़िम्बाब्वे में क्रिकेट के भविष्य पर भारत का रुख़ सवाल खड़ा करता है.
सुशील कुमारमेरी आवाज़ सुनो
अभिनव, सुशील और विजेंदर ने पदक जीतने के बावजूद अपनी आवाज़ उठाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह
01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'
02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच करने की रणनीति
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'
30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला
25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में
27 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>