|
चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच अब अगले साल 24 सितंबर से पाँच अक्तूबर के बीच पाकिस्तान में ही होंगे. आठ देशों की यह प्रतियोगिता पिछले महीने पाकिस्तान में होनी थी लेकिन सुरक्षा की चिंता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. नए कार्यक्रम के अनुसार अब सारे मैच एक ही शहर में खेले जाएँगे और प्रतियोगिता के दिनों में पाँच दिनों की कटौती करके इसे 12 दिनों का ही कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कार्यकारिणी की दुबई में दो दिनों तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया. आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी कर सकेगा. आशंका और उम्मीद पाकिस्तान इस समय अफ़ग़ानिस्तान से लगे सूबा प्रांत में तालेबान और अलक़ायदा के चरमपंथियों से जूझ रहा है और इसके चलते वहाँ कई आत्मघाती हमले हुए हैं जिसमें एक हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं. दक्षिण अफ़्रीका ने इस प्रतियोगिता से हटने की घोषणा कर दी थी, वहीं इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर आशंका जताई थी. लेकिन अब आशा जताई गई है कि अगले साल भारत के पाकिस्तान दौरे के बाद अन्य देशों के खिलाड़ियों और प्रतियोगिता के प्रायोजकों को यह आश्वासन मिल सकेगा कि सुरक्षा की व्यवस्था में सुधार आया है. आईसीसी के अध्यक्ष ने ख़ुशी ज़ाहिर की है चैंपियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम को अगले साल के कैंलेंडर में जगह मिल गई है. उन्होंने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल होने वाले आईसीसी कार्यक्रमों में से एक अहम प्रतियोगिता है. अगले साल महिला विश्वकप प्रतियोगिता होनी है और विश्वकप के साथ ट्वेंटी20 विश्वकप के लिए क्वालिफ़ाइंग मैच होने हैं." आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉर्गैट का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैचों का विश्व क्रिकेट में अहम मुकाम है. आईसीसी ने कहा है कि प्रतियोगिता के स्थान और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पीसीबी ने वेस्टइंडीज़ को न्यौता भेजा13 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अगले साल तक स्थगित24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से हटा दक्षिण अफ़्रीका22 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अभी भी असमंजस15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||