|
चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अभी भी असमंजस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. आईसीसी ने कहा है कि इसकी मेज़बानी बदली जा सकती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के जनरल मैनेजर डेव रिचर्डसन ने मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद ये बात कही. उनका कहना है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही कराने या फिर श्रीलंका में स्थानांतरित करने पर फैसला लेने के लिए बहुत ही कम समय बचा है. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों से मिला है. ग़ौरतलब है कि इन दोनों देशों के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी. डेव रिचर्डसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा, "हमारे पास अब काफी कम समय है. यदि हम इसे स्थानांतरित करते हैं, तो हमें अगले कुछ ही दिनों में इसका फ़ैसला करने की ज़रूरत है. मेरी निजी राय के अनुसार यह काफी मुश्किल है, लेकिन यदि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा, तो फिर इसे स्थानांतरित करना पड़ सकता है." रिचर्डसन ने कहा कि यदि इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार करते हैं, तो हमारे पास चैंपियंस ट्रॉफी को श्रीलंका में कराने के लिए काफी कम समय है. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि अब गेंद आईसीसी के पाले में है और देखना यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया की चिंताओं को किस तरह लेती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मेज़बानी पर फ़ैसला इस सप्ताह20 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||