|
मोहाली में भारत का पलड़ा भारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति काफ़ी मज़बूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया बैक फ़ुट पर है और भारत की कुल बढ़त 301 रन हो गई है. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 100 रन बना लिए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 201 रनों की बढ़त मिली हुई थी. वीरेंदर सहवाग 53 रन पर और गौतम गंभीर 46 रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ़ 268 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया को फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 270 रनों की आवश्यकता थी. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 201 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है. भारत ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को फ़ॉलोऑन नहीं कराया. शायद पिच की हालत देखते हुए भारतीय कप्तान चौथी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं करना चाहते थे. ऑस्ट्रेलिया की पारी ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन, माइकल हसी और ब्रेट ली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया.
दूसरी ओर भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाज़ी की और पाँच विकेट चटकाए. तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था चार विकेट के नुक़सान पर 102 रन. माइकल हसी पिच पर नाबाद थे. माइकल हसी ने अपना अर्धशतक पूरा तो किया लेकिन इसके ठीक बाद 54 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट ईशांत शर्मा को मिला. ब्रैड हैडिन को नौ रन पर हरभजन सिंह ने और कैमरून व्हाइट को पाँच रन पर अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट सिर्फ़ 167 रन पर गँवा दिए थे.
लेकिन इसके बाद शेन वॉटसन का संयम और ब्रेट ली के साथ उनकी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. ब्रेट ली 35 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद शेन वॉटसन भी 78 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अमित मिश्रा ने एलबीडब्लू आउट किया. पीटर सिडल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत की ओर से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक पाँच विकेट लिए, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले. जबकि ज़हीर ख़ान के खाते में सिर्फ़ एक विकेट आया. |
इससे जुड़ी ख़बरें संकट से दो-चार ऑस्ट्रेलिया की टीम18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मुझे पहचानो, मैं हूँ डॉन!13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||