|
संकट से दो-चार ऑस्ट्रेलिया की टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में हैं. पहली पारी में भारत के 469 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गँवा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था चार विकेट के नुक़सान पर 102 रन. माइकल हसी 37 रन बनाकर नाबाद हैं. अपना पहला टेस्ट खेल रहे अमित मिश्रा ने चार में से दो विकेट लिए हैं. सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन, साइमन कैटिच, कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क पवेलियन लौट चुके हैं. इस सिरीज़ में एक बार फिर हेडन नाकाम रहे और ज़हीर ख़ान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. हेडन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ज़हीर ख़ान के आगे हेडन और ईशांत शर्मा के आगे रिकी पोंटिंग की परेशानी कम नहीं हुई है. दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए रिकी पोंटिंग, जिन्हें ईशांत शर्मा ने सिर्फ़ पाँच रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. साझेदारी साइमन कैटिच और माइकल हसी ने पारी संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी भी की.
लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे अमित मिश्रा ने कैटिच को 33 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद माइकल हसी और माइकल क्लार्क ने पारी संभालने की कोशिश की और रन भी जोड़े. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 40 रन भी जोड़े. लेकिन दूसरे दिन के आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया. माइकल क्लार्क 23 रन बनाकर एलबीडब्लू आउट हो गए. माइकल हसी अभी 37 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा किया है. पहले दिन के हीरो जहाँ सचिन तेंदुलकर के थे, वहीं दूसरा दिन सौरभ गांगुली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम रहा. अपना आख़िरी सिरीज़ खेल रहे सौरभ गांगुली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए टेस्ट करियर का अपना 16वाँ शतक पूरा किया.
गांगुली 102 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कप्तान धोनी दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. आख़िरी विकेट के रूप में वे 92 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय पारी में सौरभ गांगुली के 102 रनों के अलावा धोनी ने 92, सचिन ने 88, गंभीर ने 67, राहुल द्रविड़ ने 39 और वीरेंदर सहवाग ने 35 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडेल और मिचेल जॉनसन ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि कैमरून व्हाइट को दो विकेट मिले. ब्रेट ली के खाते में सिर्फ़ एक विकेट ही आया. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मुझे पहचानो, मैं हूँ डॉन!13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||