|
ऑस्ट्रेलिया दवाब में, पाँच विकेट गिरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 516 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाँच विकेट पर 141 रन बनाए लिए हैं. सोमवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी कुल 314 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 516 बनाने होंगे. ज़ाहिर है अब दबाव ऑस्ट्रेलिया की टीम पर है या तो 516 का विशाल स्कोर बनाए या फिर मैच को ड्रॉ करवाए. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही. हेडन (29रन) और कैटिच (20) के रूप में उसके पहले दो विकेट जल्दी ही गिर गए. दोनों विकेट हरभजन सिंह ने लिए. हसी एक रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हो गए. भज्जी ने इसके बाद पोंटिंग को भी दो रन पर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय था चार विकेट पर 52 रन. पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेन वाटसन केवल दो रन ही बना पाए. वे ईशांत का शिकार हुए. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था पाँच विकेट पर 58 रन. लेकिन इसके बाद क्लार्क और हैडिन ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 के पार ले गए. दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट गवांकर 141 रन बना लिए थे. क्लार्क 42 और बैडिन 37 के स्कोर पर खेल रहे थे. हरभजन सिंह ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए. भारत की पारी इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 341 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 100 रन बनाए थे. चौथे दिन गंभीर और सहवाग ने खेल को आगे बढ़ाया. दोनों अच्छी फ़ॉर्म में थे. गंभीर ने जहाँ अपना शतक पूरा किया तो सहवाग शतक बनाते-बनाते चूक गए. गंभीर वाइट की गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए तो सहवाग ने 90 रन बनाए. इसके बाद गांगुली 27 रन बनाकर ली का शिकार हुए. सचिन तेंदुलकर और धोनी ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया. धोनी 68 बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी 65वें ओवर में पारी समाप्ति की घोषणा कर दी गई. भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 201 रनों की बढ़त मिली हुई थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 516 रनों का लक्ष्य है. |
इससे जुड़ी ख़बरें संकट से दो-चार ऑस्ट्रेलिया की टीम18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मुझे पहचानो, मैं हूँ डॉन!13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||