BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अक्तूबर, 2008 को 14:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गिली पर गरम क्रिकेट बिरादरी
सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट
सचिन तेंदुलकर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की टिप्पणी को लेकर मामला गरम हो गया है.

एक ओर जहाँ भारत की क्रिकेट बिरादरी सचिन के समर्थन में खुल कर आ गई है, वहीं ख़बर है कि गिलक्रिस्ट ने ख़ुद सचिन को फ़ोन करके मामले पर अपना पक्ष रखा है.

दरअसल गिलक्रिस्ट की आने वाली आत्मकथा ट्रू कलर्स में इस साल के शुरू में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादित सिडनी टेस्ट का जिक्र है और उसमें सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर सवाल उठाया गया है.

गिलक्रिस्ट की आत्मकथा अगले सप्ताह बाज़ार में आने वाली है. सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर सवाल उठाए जाने पर भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इसे किताब बेचने की सस्ती कोशिश बताया है.

दूसरी ओर एक भारतीय समाचार चैनल के साथ बातचीत में सचिन ने कहा कि गिलक्रिस्ट ने उन्हें फ़ोन किया और अपना पक्ष रखने की कोशिश की.

सचिन के मुताबिक़ गिलक्रिस्ट ने उन्हें बताया कि उनकी बातों को अलग तरह से पेश किया गया है. इससे आगे सचिन ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किताब लिखने के लिए काफ़ी पैसे मिलते हैं. इसलिए उसे बेचने के लिए ऐसी सनसनीख़ेज़ बातें लिखनी होती है. ये बाज़ार वाली रणनीति है
दिलीप वेंगसरकर

गिलक्रिस्ट की आने वाली आत्मकथा के अंश कई जगह प्रकाशित हुए हैं. गिलक्रिस्ट ने इस किताब में यह भी कहा है कि हारने के बाद सचिन हाथ मिलाने से भी कतराते हैं.

साथ ही उन्होंने इस साल के शुरू में विवादित सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.

गिलक्रिस्ट की आत्मकथा के प्रकाशित कुछ अंशों में भज्जी-साइमंड्स विवाद का भी जिक्र है. गिलक्रिस्ट ने इसमें लिखा है कि सचिन तेंदुलकर ने पहली सुनवाई के दौरान ये कहा कि उन्होंने यह नहीं सुना था कि भज्जी ने साइमंड्स को क्या कहा लेकिन दूसरी बार वे इससे पलट गए.

दूसरी बार सचिन तेंदुलकर ने यह कहा कि उन्होंने भज्जी को हिंदी में कुछ कहा था जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 'मंकी' जैसा लगा. सिडनी टेस्ट के दौरान विवाद इतना बढ़ गया था कि एक बार लगा कि भारतीय टीम अपना दौरा रद्द कर देगी.

नाराज़गी

गिलक्रिस्ट की आत्मकथा के इस अंश से भारतीय क्रिकेट जगत में काफ़ी नाराज़गी है. पूर्व प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इसे अपनी किताब बेचने की कोशिश बताया है.

भज्जी की सुनवाई के दौरान सचिन भी मौजूद थे

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गिलक्रिस्ट ने ऐसी बात कही है. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में किताब लिखने के लिए काफ़ी पैसे मिलते हैं. इसलिए उसे बेचने के लिए ऐसी सनसनीख़ेज़ बातें लिखनी होती है. ये बाज़ार वाली रणनीति है."

दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गिलक्रिस्ट की टिप्पणी को आपत्ति जताई है. बीसीसीआई की मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, "सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी टिप्पणी करते समय गिलक्रिस्ट को दो बार सोचना चाहिए था. सचिन न सिर्फ़ महान खिलाड़ी हैं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में उनका बहुत सम्मान भी है."

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद किसी व्यक्ति के प्रति सम्मान अगर कम होगा, तो वो होंगे एडम गिलक्रिस्ट. इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों का पक्ष रखने वाले वकील वीआर मनोहर ने भी सचिन तेंदुलकर का बचाव किया है.

वीआर मनोहर मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के पिता है. वीआर मनोहर ने कहा कि उस घटनाक्रम में मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क इतनी दूर थे कि उन्होंने कुछ नहीं सुना होगा लेकिन वे एक ग़लत आरोप का समर्थन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सारे मामले में सचिन तेंदुलकर हरभजन सिंह के सबसे क़रीब खड़े थे.

बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने भी गिलक्रिस्ट की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि गिलक्रिस्ट अपनी किताब से सनसनी फैलाना चाहते हैं.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के मीडिया मैनेजर रहे एमवी श्रीधर ने भी गिलक्रिस्ट को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि किताब बेचने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

सचिन तेंदुलकरसबसे आगे सचिन
लारा को पीछे छोड़ सचिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
सचिन तेंदुलकरसचिन को सलाम
वॉर्न ने उस खिलाड़ी को शीर्ष स्थान दिया जिसने उनकी नींद हराम की थी.
उसैन बोल्टसचिन के दीवाने बोल्ट
उसैन बोल्ट धावक बनने से पहले क्रिकेट खेला करते थे और तेज़ गेंदबाज़ थे.
सचिनसचिन का नया रूप
क्रिकेट मैदान के बाहर बॉलीवुड में अब जलवा दिखाएँगे सचिन तेंदुलकर.
ग्लेन मैकग्राथसचिन की कमी
ग्लेन मैकग्रा को उम्मीद है सचिन तेंदुलकर जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर उतरेंगे.
सचिन तेंदुलकर (फ़ाइल फ़ोटो)'नॉट आउट' सचिन
सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई में केक काटकर अपना 35वाँ जन्मदिन मनाया.
सचिन तेंदुलकर और धोनीसचिन थे सूत्रधार
महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान बनाने में सचिन तेंदुलकर थे सूत्रधार.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सचिन ने हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही दी'
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
लारा और वॉर्न ने सचिन को सराहा
23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सबसे आगे सचिन तेंदुलकर
17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'संन्यास का फ़ैसला ख़ुद करूँगा'
17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच्चाई में बदलने वाला शख़्स
17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन को शेन वॉर्न का सलाम
05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच करने की रणनीति
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'
19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>