|
लारा और वॉर्न ने सचिन को सराहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रायन लारा ने सर्वाधिक टेस्ट रनों के उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है. सचिन फिर से शीर्ष बीस बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं. वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा, "विश्व में सचिन से बेहतर कोई व्यक्ति या बल्लेबाज़ नहीं है जो आपको पीछे छोड़ सकता हो." उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों से कहा, "वह पिछले काफी वर्षो से शानदार रहे हैं और सचिन ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस तरह के रिकॉर्ड के हक़दार है इसलिए मैं सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं." लारा ने कहा कि उन्हें आभास था कि 11 हज़ार 953 रनों का उनका रिकॉर्ड उनके संन्यास लेने के बाद टूट जाएगा. हालाँकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को शानदार बल्लेबाज़ बताते हुए कहा कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है और वो सचिन से आगे निकल सकते हैं. 'महान बल्लेबाज़' उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सचिन की प्रशंसा करते हुए कहा है, "सचिन स्तरीय खिलाड़ी है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूँ. उनमें हर तरह की क्षमता है. वह मैदान के अंदर और बाहर एक जैसा व्यवहार करते हैं. बल्लेबाज़ी करने जाते हुए एक अरब दर्शकों की निगाहें होने के दबाव से वह जिस तरह निपटते है यह पूरी तरह से कौशल है." सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में सचिन को लारा से ऊपर रखने वाले वॉर्न का कहना था, "मुझे लगता है कि 1990 में दशक के मध्य में जब आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ अपने शीर्ष पर थे तब भी वह जिस तरह तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों को खेलते थे वह बेहतरीन था. उन्हे गेंदबाज़ी करना हमेशा चुनौती थी." इस बीच सचिन तेंदुलकर मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैकिंग में शीर्ष 20 बल्लेबाजों की सूची में फिर जगह बना ली है. दूसरे टेस्ट से पहले सचिन रैकिंग में फ़िसलकर 24वें स्थान पर आ गए थे जो पिछले 15 वर्षो में उनकी सबसे निचली रैंकिंग थी लेकिन मोहाली के अपने प्रदर्शन से वह अपनी रैकिंग में पांच स्थान का सुधार करते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||