BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 03:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा और वॉर्न ने सचिन को सराहा
सचिन
सचिन टेस्ट मैचों में 12 हज़ार का आँकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं
ब्रायन लारा ने सर्वाधिक टेस्ट रनों के उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है. सचिन फिर से शीर्ष बीस बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं.

वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा, "विश्व में सचिन से बेहतर कोई व्यक्ति या बल्लेबाज़ नहीं है जो आपको पीछे छोड़ सकता हो."

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों से कहा, "वह पिछले काफी वर्षो से शानदार रहे हैं और सचिन ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस तरह के रिकॉर्ड के हक़दार है इसलिए मैं सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

लारा ने कहा कि उन्हें आभास था कि 11 हज़ार 953 रनों का उनका रिकॉर्ड उनके संन्यास लेने के बाद टूट जाएगा.

हालाँकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को शानदार बल्लेबाज़ बताते हुए कहा कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है और वो सचिन से आगे निकल सकते हैं.

'महान बल्लेबाज़'

उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सचिन की प्रशंसा करते हुए कहा है, "सचिन स्तरीय खिलाड़ी है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूँ. उनमें हर तरह की क्षमता है. वह मैदान के अंदर और बाहर एक जैसा व्यवहार करते हैं. बल्लेबाज़ी करने जाते हुए एक अरब दर्शकों की निगाहें होने के दबाव से वह जिस तरह निपटते है यह पूरी तरह से कौशल है."

 वह पिछले काफी वर्षो से शानदार रहे हैं और सचिन ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इस तरह के रिकॉर्ड के हक़दार है इसलिए मैं सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं
ब्रायन लारा

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में सचिन को लारा से ऊपर रखने वाले वॉर्न का कहना था, "मुझे लगता है कि 1990 में दशक के मध्य में जब आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ अपने शीर्ष पर थे तब भी वह जिस तरह तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों को खेलते थे वह बेहतरीन था. उन्हे गेंदबाज़ी करना हमेशा चुनौती थी."

इस बीच सचिन तेंदुलकर मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैकिंग में शीर्ष 20 बल्लेबाजों की सूची में फिर जगह बना ली है.

दूसरे टेस्ट से पहले सचिन रैकिंग में फ़िसलकर 24वें स्थान पर आ गए थे जो पिछले 15 वर्षो में उनकी सबसे निचली रैंकिंग थी लेकिन मोहाली के अपने प्रदर्शन से वह अपनी रैकिंग में पांच स्थान का सुधार करते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

मोहाली में मैचमोहाली में भारत जीता
मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.
सचिन तेंदुलकरसबसे आगे सचिन
लारा को पीछे छोड़ सचिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
सचिन तेंदुलकरसचिन का जवाब
सचिन ने संन्यास का सुझाव देने वालों को आड़े हाथों लिया.
सचिन तेंदुलकररैंकिंग में सचिन खिसके
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन गिरकर 24वें स्थान पर आ गए हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>