BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 07:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन को झूठा नहीं कहा: गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट और तेंदुलकर
गिलक्रिस्ट ने कहा है कि वे इन ख़बरों से सचिन से अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हो गए थे
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार एडम गिलक्रिस्ट ने सफ़ाई दी है कि उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कभी झूठा नहीं कहा और न उनकी खेल भावना पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा है, "इनमें से कोई भी आरोप सच नहीं है और जैसे ही यह बात मेरे ध्यान में लाई गई मैंने सचिन को फ़ोन किया और इसकी सफ़ाई दी."

उल्लेखनीय है कि एडम गिलक्रिस्ट की आत्मकथा का हवाला देते हुए मीडिया ने ख़बर दी थी कि हरभजन सिंह-एंड्र्यू साइमंड्स के विवाद के समय गवाही देते हुए सचिन अपनी बात से पलट गए थे.

दूसरा यह कि जब ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत को हरा दिया तो सचिन में ख़राब खेल भावना का परिचय दिया.

सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.

लेकिन एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के एक प्रमुख अख़बार में प्रकाशित अपनी टिप्पणी में सफ़ाई दी है.

एडम गिलक्रिस्ट विकेट कीपर और बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वे इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद की टीम डक्कन चार्जर्स से खेलते हैं.

सफ़ाई

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है, "मुझे यह कहते हुए ख़ुशी है कि हमारी बातचीत के बाद मेरे मन में सचिन के लिए वही सम्मान है जो पहले था और यह हमेशा रहेगा. "

 मैंने कहीं भी सचिन पर झूठ बोलने का आरोप नहीं लगाया
एडम गिलक्रिस्ट

उनका कहना था, "मेरी जल्दी ही प्रकाशित होने वाली किताब में मैंने इन दोनों घटनाओं के बारे में जो कुछ लिखा है, उसकी कुछ पत्रकारों ने जिस तरह व्याख्या की है, उसी की वजह से ये सुर्खियाँ बनी हैं."

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा है कि उन्होंने कहा है कि उन्होंने यह ज़रुर कहा है कि सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह अक्सर हार के बाद विजयी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने तक को नहीं होते थे...लेकिन यह संस्कृति का फ़र्क हो सकता है.

हरभजन सिंह और एंड्र्यू साइमंड्स के बीच हुए विवाद के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने इस सर्वविदित तथ्य के बारे में लिखा है और कहा है कि जब इस मामले की पहली सुनवाई हुई तब सचिन ने कहा था कि वे सुन नहीं सके थे कि हरभजन सिंह ने क्या कहा था लेकिन कुछ हफ़्तों बाद हुई अंतिम सुनवाई में जब हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई हिंदी शब्द कहा था, तो सचिन ने उनका समर्थन किया था."

हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हरभजन और साइमंड्स के विवाद भी कई दिन सुर्खियों में रहा था

गिलक्रिस्ट ने कहा, "मैंने कहीं भी सचिन पर झूठ बोलने का आरोप नहीं लगाया."

हालांकि उपरोक्त घटनाक्रम को ही व्याख्या करते हुए पत्रकारों ने लिखा था कि एडम गिलक्रिस्ट ने सचिन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, "जो लोग मुझे जानते हैं या जिन्होंने मेरी पूरी किताब पढ़ी है वो जान सकते हैं कि एक देश के रुप में भारत से, और वहाँ रहने वाले दोस्ताना मिजाज़ वाले लोगों से मुझे कितना लगाव है."

उनका कहना है कि वे सचिन से उनकी जो व्यक्तिगत दोस्ती है उसके चलते इन सुर्खियों ने उन्होंने चिंतित कर दिया था कि कहीं इसकी वजह से इस दोस्ती में दरार न आ जाए.

सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्टगिलक्रिस्ट पर गरम
भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने सचिन पर गिलक्रिस्ट की टिप्पणी पर आपत्ति की.
एंड्रयू साइमंड्सभज्जी विवाद का जिन्न
एक रिपोर्ट की की मानें तो भज्जी विवाद से अब भी प्रभावित हैं एंड्रयू साइमंड्स.
एंड्रयू साइमंड्ससाइमंड्स को सहारा
एंड्रयू साइमंड्स को मनोवैज्ञानिक मदद लेने के लिए कहा गया है.
सचिन तेंदुलकरसचिन से पंगा नहीं
सचिन तेंदुलकर के बारे में शेन वॉर्न ने गेंदबाज़ों को विशेष मंत्र दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे
24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
गाली गलौज पर आईसीसी का रुख़ कड़ा
21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी नस्लवाद के आरोप से बरी
29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'
12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>