BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 14:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बहस को देश की अस्मिता से न जोड़ें'

सचिन तेंदुलकर और गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट का कहना है कि सचिन के प्रति उनके मन में सम्मान पहले की तरह ही है
मैं तेज़ी से ये मानने लगा हूँ कि देश के रूप में हम दिन पर दिन और उन्मादी होते जा रहे हैं. हम हमेशा ऐसे हीरो की तलाश में रहते हैं जिनमें वो ख़ूबियाँ हों जो शायद भगवान के पास भी न हों.

और अगर कोई इन खूबियों पर ऊंगली उठाता है तो उससे ऐसा सलूक किया जाता है मानो वो देश का दुश्मन हो.

यहाँ तक कि हल्की-फुल्की आलोचनाओं पर भी ऐसी प्रतिक्रिया दी जाती है मानो ये भारत की संस्कृति और नैतिक मूल्यों पर हमला है.

अब एडम गिलक्रिस्ट की आत्मकथा को ही लें.

एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में ये ख़बर छपी कि हरभजन सिंह-एंड्र्यू साइमंड्स विवाद के समय गवाही के दौरान सचिन के अपनी बात से पलट जाने पर गिलक्रिस्ट को निराशा हुई थी.

गिलक्रिस्ट ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है. इस पर ज़ोरदार प्रतिक्रिया हुई जबकि इसका नस्लभेद से कुछ लेना-देना नहीं है.

नज़रिया

अगर गिलक्रिस्ट के नज़रिए से देखें तो उन्हें उम्मीद थी कि सचिन इस विवाद की पहली सुनवाई के दौरान दिए गए बयान पर क़ायम रहेंगे, लेकिन जब निर्णायक सुनवाई में ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें निराशा हुई.

 हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि तमाम महान उपलब्धियों के बावजूद तेंदुलकर ये मानते हैं कि भारतीय होना तेंदुलकर से बड़ा है

अगर गिलक्रिस्ट जो कह रहे हैं वो सच है तो उन्होंने अपनी भावनाओं के साथ न्याय किया है. लेकिन जो कुछ उन्होंने कहा अगर वो सच नहीं है तो इससे साबित होता है कि वो झूठे हैं.

ये मसला हर हाल में यहीं खत्म हो जाना चाहिए था. इससे न तो तेंदुलकर के क्रिकेट की महानतम शख़्सियत की छवि पर कोई असर पड़ेगा और न ही बतौर व्यक्ति उनकी छवि प्रभावित होगी.

मान लेते हैं को गिलक्रिस्ट जो कुछ कह रहे हैं वो सच है, तो क्या भारतीयों को इस बात से ख़ुश नहीं होना चाहिए कि सचिन ने तब भी हरभजन सिंह का साथ देना बेहतर समझा, जबकि वो पक्की तरह नहीं जानते थे कि इस विवाद में हरभजन बेदाग़ हैं.

इस मामले को ‘हम बनाम वो’ का मुद्दा क्यों बनाएँ?

बेशक गिलक्रिस्ट, तेंदुलकर जितने बड़े खिलाड़ी न हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनकी छवि ईमानदार और अपनी बात साफ़-सीधे तरीक़े से रखने वाले खिलाड़ी की रही है.

कद्रदान

और ये माना जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसे लोगों की संख्या काफ़ी अधिक है जो मानते हैं को गिलक्रिस्ट जो कह रहे हैं, वो सच है.

ठीक वैसे ही जैसे भारत में अधिकांश लोग वही मानेंगे जो इस मसले पर तेंदुलकर कहेंगे.

 ऑस्ट्रेलिया में ऐसे लोगों की संख्या काफ़ी अधिक है जो मानते हैं को गिलक्रिस्ट जो कह रहे हैं, वो सच है

मुश्किल ये है कि इस तरह की बहस में जो चीज़ सबसे पहले दम तोड़ती है वो है सच. मुझे यक़ीन है कि जिन्होंने सुनवाई की होगी, उन्होंने उसके दस्तावेज़ भी सुरक्षित रखे होंगे.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी जिस तरह की गोपनीयता बरतती है उससे हमें कभी भी इन बैठकों की असलियत पता नहीं चल सकेगी.

दूसरी तरफ, अगर तेंदुलकर, गिलक्रिस्ट की बातों से इनकार करते हैं तब भी हम सच नहीं जान पाएँगे. ये बातें हमेशा के लिए किसी व्यक्ति द्वारा दूसरे के लिए कही बात तक सीमित रह जाएँगी.

गिलक्रिस्ट की आत्मकथा का ये पन्ना क्रिकेट खेलने वाले दो देशों को हमेशा-हमेशा के लिए बाँट देगा.

ऑस्ट्रेलियाई भारतीयों की प्रतिक्रिया को अपने खिलाड़ी का बचाव क़रार देंगे तो भारत के लिए ये विवाद भी गोरे क्रिकेटरों के ख़िलाफ़ एकजुट होने की प्रतीक बन जाएगा.

मैं ये कहना चाहता हूँ कि इस मुद्दे पर स्वस्थ बहस होनी चाहिए और इसे देश की अस्मिता और अखंडता से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि तमाम महान उपलब्धियों के बावजूद तेंदुलकर ये मानते हैं कि भारतीय होना तेंदुलकर से बड़ा है. लेकिन शायद भारत नहीं मानता कि वो तेंदुलकर हैं.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

गिलक्रिस्टगिलक्रिस्ट ने सफ़ाई दी
गिलक्रिस्ट ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में सचिन को झूठा नहीं कहा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम...बातें हैं बातों का क्या
सदाचार की बड़ी-बड़ी बातें करना एक बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात.
पोंटिंग और चैपलऑस्ट्रेलिया की मदद!
चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद कर पेशेवर तकाज़े को ताक पर रख दिया.
अपील करते कुंबलेरेफ़रल रास नहीं आ रहा
खिलाड़ी कितना भी माहिर हो लेकिन अंपायर के फ़ैसले को मानना ही सही होगा.
भारतीय क्रिकेट प्रशंसककहीं देर ना हो जाए..
क्रिकेट इस समय ख़तरनाक रास्ते पर है. ये बात समझने में देर ना हो जाए.
बीसीसीआईज़िम्बाब्वे का दंश
ज़िम्बाब्वे में क्रिकेट के भविष्य पर भारत का रुख़ सवाल खड़ा करता है.
सुशील कुमारमेरी आवाज़ सुनो
अभिनव, सुशील और विजेंदर ने पदक जीतने के बावजूद अपनी आवाज़ उठाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
गांगुली को मिली टेस्ट टीम में जगह
01 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सीनियर्स का सम्मान करे मीडिया'
02 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सपने को सच करने की रणनीति
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'हमारी टीम भारत को हराने में सक्षम'
30 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा
29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला
25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिकेट की कमान मनोहर के हाथों में
27 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>