|
अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने कहा है कि पिछले दो टेस्टों में अपनी नाकामी को पीछे छोड़ते हुए वे तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 29 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. पिछले दो टेस्ट मैचों में हेडन सिर्फ़ 42 रन ही बना पाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रहा. भारतीय गेंदबाज़ों ख़ासकर ज़हीर ख़ान ने हेडन को काफ़ी परेशान किया. चार में से तीन बार ज़हीर ख़ान ने हेडन को आउट किया जबकि एक बार उनका विकेट हरभजन सिंह ने लिया था. अब हेडन तीसरे टेस्ट में अच्छी पारी खेलने के लिए कमर कस रहे हैं. दिल्ली में अंग्रेज़ी अख़बार डेली टेलिग्राफ़ के साथ बातचीत में हेडन ने कहा, "मैं अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करूँगा. लेकिन जिस तरह मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में मैंने आक्रमक खेल दिखाया, मैं उसी तरह खेलना चाहूँगा." उम्मीद हेडन ने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि इस बार वे अच्छी बल्लेबाज़ी कर पाएँगे. उन्होंने कहा कि भारत आने के पहले घायल होने के कारण वे ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन हेडन ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की थी. एक बार तो मोहाली में भारत की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी रक्षात्मक हो गए थे और पारी की शुरुआत में ही फ़ील्डरों को फैला दिया गया था. हेडन ये भी मानते हैं कि अभी तक टेस्ट सिरीज़ में उनका बल्ला नहीं चला है लेकिन वे चुनौती के लिए तैयार हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन को झूठा नहीं कहा: गिलक्रिस्ट25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंतिख़ाब आलम बने अस्थायी कोच25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'बहस को देश की अस्मिता से न जोड़ें'25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली पर गरम क्रिकेट बिरादरी24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया जेफ़ लॉसन की कोच पद से छुट्टी24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सलीम मलिक पर से पाबंदी हटी23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रिकॉर्ड जीत21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||