BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 12:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंतिख़ाब आलम बने अस्थायी कोच
इंतिख़ाब आलम
इंतिख़ाब आलम को अस्थायी कोच बनाया गया है
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिख़ाब आलम को टीम का अस्थायी कोच बनाया गया है. शुक्रवार को कोच पद से जेफ़ लॉसन की छुट्टी कर दी गई थी.

इंतिख़ाब आलम 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. नवंबर में इंतिख़ाब आलम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली एक दिवसीय सिरीज़ में टीम के कोच रहेंगे.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए प्रमुख एजाज़ बट का कहना है कि इंतिख़ाब आलम के कार्यकाल के बारे में फ़ैसला अगले सप्ताह होगा.

चार दिन पहले ही एजाज़ बट को पीसीबी का नया चेयरमैन बनाया गया है. हालाँकि उस समय उन्होंने कहा था कि जेफ़ लॉसन का कार्यकाल अगले साल अप्रैल तक रहेगा. उन्होंने बताया, "हम इंतिख़ाब आलम को दो साल के अनुबंध पर नियुक्त करना चाहते हैं लेकिन आख़िरी फ़ैसला बोर्ड सदस्यों की सहमति से होगा."

करियर

ऑल राउंडर इंतिख़ाब आलम ने वर्ष 1959 से 1975 के बीच पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 17 टेस्ट मैचों में उन्होंने पाकिस्तान के लिए कप्तानी भी की है.

 यह आसान काम नहीं है. मैंने इस काम को बड़ी चुनौती के रूप में लिया है. कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है. मेरी प्राथमिकता खिलाड़ियों में अनुशासन लाने की होगी
इंतिख़ाब आलम

लेग स्पिनर के रूप में इंतिख़ाब ने 35.95 की औसत से 125 विकेट भी लिए. इंतिख़ाब आलम इंग्लिश काउंटी सरे की ओर से 1969 से लेकर 1981 तक खेले हैं.

इंतिख़ाब आलम इस समय 66 वर्ष के हैं. टीम का अस्थायी कोच नियुक्त किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, "यह आसान काम नहीं है. मैंने इस काम को बड़ी चुनौती के रूप में लिया है. कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है. मेरी प्राथमिकता खिलाड़ियों में अनुशासन लाने की होगी."

एजाज़ बट के पीसीबी का चेयरमैन चुने जाने के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांग की थी कि टीम का कोच पाकिस्तानी को ही बनाया जाना चाहिए.

जेफ़ लॉसन को पिछले साल जुलाई में टीम को कोच बनाया गया था. पिछले साल ही विश्व कप के दौरान बॉब वूल्मर की मौत हो गई थी. उसके बाद लॉसन को टीम का कोच बनाया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
जेफ़ लॉसन की कोच पद से छुट्टी
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सलीम मलिक पर से पाबंदी हटी
23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से
16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला
25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
खेल मंत्रालय के अधीन पीसीबी
21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'
19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>