|
जेफ़ लॉसन की कोच पद से छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेफ़ लॉसन को टीम के कोच पद से हटा दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लॉसन को 15 महीने पहले ही कोच बनाया गया था. पीसीबी के प्रवक्ता रज़ा रशीद ने यह जानकारी दी है. कोच के साथ-साथ बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी शफ़क़त नग़मी को भी हटा दिया गया है. तीन दिन पहले ही एजाज़ बट को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया था. उसी दिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि लॉसन का अनुबंध नहीं बढ़ाया जाएगा क्योंकि टीम के लिए वे उपयोगी नहीं हैं. पिछले साल जुलाई में जेफ़ लॉसन को पाकिस्तान को कोच नियुक्त किया गया था. पिछले साल ही विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की काफ़ी दुर्गति हुई थी. पाकिस्तान की टीम पहले ही दौर में विश्व कप से बाहर हो गई थी और उस समय टीम के कोच बॉव वूल्मर अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे जिसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. मांग इस महीने के शुरू में कनाडा में हुई चार देशों की ट्वेन्टी-20 प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया था. इसके बाद लॉसन को पद से हटाने की मांग तेज़ हो गई थी.
अगले साल जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में हिस्सा लेना है. मीडिया के कई हलकों में इस बात को लेकर चर्चा तेज़ है कि पूर्व कप्तान और पूर्व कोच जावेद मियाँदाद को नया कोच बनाया जा सकता है. पीसीबी ने मुख्य संचालन अधिकारी शफ़क़त नग़मी को भी हटा दिया है और उनके सारे अधिकार सलीम अल्ताफ़ को सौंप दिए गए हैं. सलीम अल्ताफ़ को बोर्ड का महानिदेशक बनाया गया है और उनके पास मुख्य संचालन अधिकारी के भी अधिकार होंगे. पिछले 10 वर्षों में पाकिस्तान में 11 कोच रह चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सलीम मलिक पर से पाबंदी हटी23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पीसीबी ने परेशानी का हल निकाला25 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल मंत्रालय के अधीन पीसीबी21 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले का बचाव18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अगले साल तक स्थगित24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||