|
ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के साथ दिल्ली में बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. रविवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भारत के मशहूर स्पिन गेंदबाज़ रहे बिशन सिंह बेदी से स्पिन के गुर सीखे और सोमवार को उनका उत्साह बढ़ाने मैदान पर पहुँचे पूर्व कप्तान स्टीव वॉ. दिल्ली में नेट प्रैक्टिस के दौरान स्टीव वॉ ने ज़्यादातर समय कप्तान रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली और मैथ्यू हेडन के साथ गुज़ारा. हालाँकि बाद में स्टीव वॉ ने कहा कि वे सिर्फ़ नेट प्रैक्टिस देखने आए थे. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से पीछे है. बंगलौर में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था जबकि मोहाली टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. सलाह तीसरा टेस्ट 29 अक्तूबर से दिल्ली में शुरू हो रहा है. पत्रकारों से बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा कि उन्होंने कप्तान रिकी पोंटिंग को यही सलाह दी है कि वे नतीजे के बारे में ज़्यादा न सोचे और आराम से खेलें. स्टीव वॉ ने कहा, "मैंने उन्हें कोई टिप्स नहीं दी है. मैंने तो खिलाड़ियों से यही कहा है कि वे आराम से खेलें. कभी-कभी आप नतीजों के बारे में ज़्यादा ही सोचने लगते हैं. लेकिन उन्हें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं." मैथ्यू हेडन के बारे में स्टीव वॉ ने कहा कि वे अच्छे खिलाड़ी हैं और अपना खेल अच्छी तरह जानते हैं, सिर्फ़ उन्हें कुछ समय मैदान पर बिताने की आवश्यकता है. हेडन अभी तक इस सिरीज़ में नाकाम रहे हैं और उनकी बल्लेबाज़ी टीम के लिए परेशानी बनी हुई है. स्टीव वॉ ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव है. दबाव स्टीव वॉ ने कहा, "निश्चित रूप से इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव है. ये दबाव सभी खिलाड़ियों पर दिखता है क्योंकि वे सिरीज़ में वापसी करना चाहते हैं." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सिरीज़ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की. लेकिन यह भी कहा कि उन्हें यही स्तर बनाए रखने के लिए अपने को और साबित करना होगा. स्टीव वॉ ने कहा कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिरीज़ में वापसी का माद्दा रखती है. स्टीव वॉ ने ख़ासकर भारतीय गेंदबाज़ों की सराहना की और कहा कि भारत ने तेज़ गेंदबाज़ी में काफ़ी प्रगति की है. उन्होंने ज़हीर ख़ान और ईशांत की भी सराहना की. |
इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को झूठा नहीं कहा: गिलक्रिस्ट25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'बहस को देश की अस्मिता से न जोड़ें'25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली पर गरम क्रिकेट बिरादरी24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लारा और वॉर्न ने सचिन को सराहा23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ज़हीर ख़ान पर लगा जुर्माना21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||