BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अक्तूबर, 2008 को 20:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़हीर ख़ान पर लगा जुर्माना
ज़हीर ख़ान
ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में ज़हीर ख़ान ने अहम भूमिका निभाई थी
भारत के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान पर मोहाली टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिके़ट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 80 फ़ीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

आरोपों के अनुसार हेडन जब ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट होकर वापस लौट रहे थे तो फील्डिंग कर रहे ज़हीर ने इसकी खुशी मनाने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की ओर दौड़ने से पहले मैथ्यू हेडन का पीछा किया और आक्रामक रूप से दौड़कर उनका चक्कर लगाया.

हालांकि उनकी इस प्रतिक्रिया पर हेडन ने अंपायर की ओर से देखकर इसकी शिकायत की थी.

इस कारण मैच रेफ़री ब्रैड ने उन्हें तलब किया.

आईसीसी के मैच रेफ़री क्रिस ब्रैड ने मामले की सुनवाई के दौरान ज़हीर को आईसीसी आचार संहिता की धारा एक को तोड़ने का दोषी पाया.

इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी पूरे समय खेल भावना और क्रिकेट के नियमों में रहकर ही खेलेगा.

ब्रैड ने कहा कि इस सिरीज़ से पहले उन्होंने दोनों टीमों के साथ मुलाक़ात की थी और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान के मुद्दे पर चर्चा की थी.

इसके बावजूद ज़हीर का इस प्रकार का व्यवहार बहुत निराशाजनक है.

मैच रेफ़री ने कहा कि उन्होंने ज़हीर पर जुर्माना लगाने से पहले इस बात को ध्यान में रखा कि ज़हीर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

सुनवाई के दौरान ज़हीर ने अपनी ग़लती मानी और भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही.

उल्लेखनीय है कि ज़हीर ख़ान के ख़िलाफ़ अंपायरों ने आरोप लगाए थे.

मोहाली में मैचमोहाली में भारत जीता
मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.
धोनी'टीम की जीत है'
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मोहाली टेस्ट की जीत का श्रेय पूरी टीम को है.
इससे जुड़ी ख़बरें
संकट से दो-चार ऑस्ट्रेलिया की टीम
18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत
17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से
16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन
15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...
14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म
13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
मुझे पहचानो, मैं हूँ डॉन!
13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>