BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अक्तूबर, 2008 को 18:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गिली को सचिन की खरी खोटी
सचिन
सचिन ने गिलक्रिस्ट पर बेकार की बातें करने का आरोप लगाया है
सचिन तेंदुलकर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के उस आरोप को निराधार बताया है कि वो मैच हारने के बाद प्रतिद्वंद्वियों से हाथ नहीं मिलाते.

ग़ौरतलब है कि गिलक्रिस्ट ने अपनी आत्मकथा में सचिन की खेल भावना पर सवाल उठाते हुए उन पर भज्जी-साइमंड्स विवाद में झूठी गवाही देने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि सचिन हारने के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाते हैं.

भारतीय टेलीविज़न चैनल एनडीटीवी के साथ बातचीत में सचिन ने इन आरोपों को वाहियात बताया.

 मैं भयावह सपने में भी इस तरह के आरोपों के बारे में नहीं सोच सकता था. इसे मैं बेकार की बातें मान कर चल रहा हूँ
सचिन

उनका कहना था, "मुझे तो ये भी समझ नहीं आ रहा है कि मैं किस तरह प्रतिक्रिया दूँ. जो व्यक्ति मुझे पूरी तरह जानता भी नहीं है, उसने मेरे ख़िलाफ़ ये बातें कही?"

मास्टर ब्लास्टर का कहना था, "मैं भयावह सपने में भी इस तरह के आरोपों के बारे में नहीं सोच सकता था. इसे मैं बेकार की बातें मान कर चल रहा हूँ."

सचिन ने कहा कि विवादास्पद सिडनी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाइयों से हाथ मिलाने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी थे जो वो शायद भूल गए.

उनका कहना था, "हाँ ये ज़रूर है वो काफी कठिन मैच था. बहुत संघर्ष के बाद भी हम हार गए थे."

सचिन ने स्वीकार किया कि गिली ने फोन करके उन्हें अपनी बातें समझाई. हालाँकि वो इन आरोपों से तनिक भी विचलित नहीं दिखे.

सचिन का कहना था, "मैं सिडनी टेस्ट या इस प्रकरण को ख़त्म मान कर चल रहा हूँ."

स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंगस्टीव वॉ की 'सलाह'
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान पहुँचे स्टीव वॉ.
गिलक्रिस्टगिलक्रिस्ट ने सफ़ाई दी
गिलक्रिस्ट ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में सचिन को झूठा नहीं कहा.
मोहाली में मैचमोहाली में भारत जीता
मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.
सचिन तेंदुलकरसबसे आगे सचिन
लारा को पीछे छोड़ सचिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
सचिन तेंदुलकरसचिन का जवाब
सचिन ने संन्यास का सुझाव देने वालों को आड़े हाथों लिया.
सचिन तेंदुलकररैंकिंग में सचिन खिसके
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन गिरकर 24वें स्थान पर आ गए हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>