BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अक्तूबर, 2008 को 18:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैदान पर फिर दिखा तनाव
गौतम गंभीर

मैदान पर खेल भावना दिखाने का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का वादा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टूटता नज़र आया.

टॉस हारने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से कंगारु गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ी, उससे मेहमान टीम के गेंदबाज़ आपा खो बैठे.

खेल के पहले दिन नाबाद 149 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे गौतम गंभीर के साथ पहले शेन वॉटसन और साइमन कैटिच की कई बार बहस हुई.

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर ने सारा दोष मेहमान टीम पर मढ़ते हुए कहा, "वे मेरी एकाग्रता भंग करना चाहते थे. दरअसल जिस तरह मैं और तेंदुलकर बैटिंग कर रहे थे उसे देखते हुए उनके पास हमें आउट करने का कोई और विकल्प भी नहीं था."

वॉटसन की एक बाउंसर गेंद पर जब गंभीर ने स्ट्रोक खेला तो उसके बाद वॉटसन कुछ कहते सुने गए जिसका जवाब गंभीर ने भी दिया.

चायकाल से ठीक पहले जब गंभीर रन ले रहे थे तब वाटसन ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उन पर ताना भी कसा. गंभीर भी इसे सह नहीं पाए और जब वह दूसरा रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तो उन्होंने वॉटसन पर कोहनी मारी.

बीच बचाव

मामला उस समय बिगड़ता दिखा जब कैटिच गेंदबाज़ी करने आए और वीवीएस लक्ष्मण की ड्राइव पर दूसरे छोड़ पर खड़े गंभीर ने रन लेना चाहा.

वॉटसन और गंभीर भी एक दूसरे से उलझे

लेकिन कैटिच उनके रास्ते में आ गए और उन्हें आगे बढ़ने की जगह नहीं दी. इस पर गंभीर ने पहले अंपायर को इशारा किया और फिर कैटिच से कुछ पूछा.

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में बहस शुरु हो गई और दोनों गुस्से में एक-दूसरे के क़रीब आते दिखे लेकिन अंपायर बिली बाउडन बीच में आ गए और किसी तरह मामला शांत हुआ.

दरअसल विवादास्पद सिडनी टेस्ट के समय से ही दोनों ही टीमों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की ज़बर्दस्त होड़ मची हुई है और विश्लेषकों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि नंबर वन टीम बने रहने में भारत से उसे सबसे बड़ा ख़तरा पैदा हो गया है.

हालाँकि मौजूदा सिरीज़ में एंड्र्यू साइमंड्स के नहीं होने और दोनों कप्तानों के बीच मामला सुलझने के बाद दोस्ताना माहौल की उम्मीद थी और बंगलौर में ऐसा दिखा भी.

मोहाली में हेडन-ज़हीर ख़ान के बीच कहासुनी को भी आम बात कह कर दरकिनार किया गया.

लेकिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन हार से तिलमिलाए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का व्यवहार बदला-बदला लगा.

धोनी'टीम की जीत है'
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मोहाली टेस्ट की जीत का श्रेय पूरी टीम को है.
स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंगस्टीव वॉ की 'सलाह'
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान पहुँचे स्टीव वॉ.
इससे जुड़ी ख़बरें
गंभीर के शतक से भारत हुआ मज़बूत
29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
यह टीम की जीत है: धोनी
21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'
27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...
14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>