|
गंभीर के शतक से भारत हुआ मज़बूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन गौतम गंभीर के ज़बर्दस्त शतक के साथ भारत ने तीन विकेट खोकर 296 रन बना लिए हैं. चार टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 1-0 से आगे है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने के समय पिच पर गौतम गंभीर 149 और लक्ष्मण 54 रन के स्कोर पर नाबाद थे. लंच के बाद खेल के समय साइमन कटिच और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी भी हो गई. हालांकि अंपायर के बीच बचाव के बाद मामला ठंडा हो गया. सचिन ने अपनी पारी की ज़बर्दस्त शुरुआत की और ताबड़तोड़ रन बनाए. हालांकि मात्र 68 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें मिचेल जॉनसन ने आउट कर दिया. सचिन ने 11 चौके लगाए. भारतीय पारी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. भारत का पहला विकेट महज पाँच रनों पर गिरा जब सहवाग का निजी स्कोर सिर्फ़ एक रन था. दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए द्रविड़, जिन्होंने 11 रन बनाए. लक्ष्मण और गंभीर ने 139 रनों की साझेदारी की. लक्ष्मण ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 54 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी भारत के शानदार बल्लेबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कोई करिश्मा नहीं कर सके. जॉनसन ने दो विकेट लिए जबकि ब्रेट ली ने एक विकेट लिया.
पहले विकेट के तौर पर ब्रेट ली ने सहवाग को महज एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. वहीं जॉनसन ने भारत के दूसरे विकेट के तौर पर द्रविड़ को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. उस समय भारत का स्कोर 27 रन था. तीसरा विकेट भी जॉनसन को मिला, तीसरे विकेट के तौर पर उनका शिकार बने सचिन. जब भारत का स्कोर था 157 रन. हरभजन नहीं हरभजन सिंह को टीम में जगह नहीं मिला है उनकी जगह अमित मिश्रा को खेलने का मौका दिया गया है. ऑफ़स्पिनर हरभजन के साथ ऐसी स्थिति तब बनी है जब वो अपने 300वें विकेट से केवल एक विकेट दूर हैं. मोहाली में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत को मिली 320 रनों की शानदार जीत में मिश्रा ने सात विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तीसरे टेस्ट की टीमें- भारत: अनिल कुंबले (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, अमित मिश्रा, वीवीएस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा, ज़हीर खान. आस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, ब्रैड हेडिन, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, साइमन कैटिच, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, कैमरून व्हाइट, क्लार्क. |
इससे जुड़ी ख़बरें यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||