|
तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बुधवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. जहाँ भारतीय टेस्ट टीम कप्तान इस मैच में पिच पर नज़र आएंगे वहीं हरभजन सिंह के पैर के अँगूठे में चोट के कारण वो इस मैच से बाहर हैं. उनकी जगह अमित मिश्रा को खेलने का मौका दिया गया है. ऑफ़स्पिनर हरभजन के साथ ऐसी स्थिति तब बनी है जब वो अपने 300वें विकेट से केवल एक विकेट दूर हैं. मोहाली में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत को मिली 320 रनों की शानदार जीत में मिश्रा ने सात विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कप्तान अनिल कुंबले तीसरे टेस्ट की टीम में वापस आ गए हैं. दूसरे टेस्ट से चोट के कारण कुंबले बाहर थे. तीसरे टेस्ट की टीमें- भारत: अनिल कुंबले (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, अमित मिश्रा, वीवीएस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा, ज़हीर खान. आस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, ब्रैड हेडिन, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, साइमन कैटिच, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, कैमरून व्हाइट, क्लार्क. |
इससे जुड़ी ख़बरें यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||