BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 11:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िरकार ड्रॉ हुआ दिल्ली टेस्ट
वीवीएस लक्ष्मण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. भारत ने दूसरी पारी पाँच विकेट पर 208 रन बनाकर घोषित ज़रूर की लेकिन तब तक समय निकल चुका था.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गँवाए 31 रन बनाए. इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत की 1-0 की बढ़त क़ायम है.

बंगलौर में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था, जबकि मोहाली में भारत ने 320 रन से जीत हासिल की थी. और अब दिल्ली टेस्ट ड्रॉ ख़त्म हुआ है. चौथा टेस्ट मैच छह नवंबर से नागपुर में खेला जाएगा.

दिल्ली टेस्ट तो ड्रॉ रहा लेकिन इस टेस्ट मैच के बाद अनिल कुंबले ने एकाएक संन्यास लेने की घोषणा कर दी. अब महेंद्र सिंह धोनी नागपुर टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.

शानदार प्रदर्शन

दिल्ली टेस्ट भले ही ड्रॉ हो गया लेकिन कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने पहली पारी में जहाँ दोहरा शतक लगाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क ने शतक लगाकर वापसी की.

दिल्ली टेस्ट से पहले तक नाकाम रहे मैथ्यू हेडन ने भी पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की तो कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बल्ले से दम दिखाया.

वीवीएस लक्ष्मण ने पहली पारी में नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए, तो दूसरी पारी में भी बिना आउट हुए उन्होंने 59 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

पाँचवें दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय दूसरी पारी में भारत का स्कोर था दो विकेट पर 43 रन. लेकिन जल्द ही राहुल द्रविड़ को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा.

सिर्फ़ 11 रन बनाकर राहुल द्रविड़ ब्रेट ली की गेंद पर आउट हो गए. गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने चौथे विकेट की साझेदारी में 40 रन जोड़े.

भारतीय पारी

लेकिन पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले गौतम गंभीर दूसरी पारी में सिर्फ़ 36 रन ही बना पाए. उन्हें मिचेल जॉनसन ने आउट किया.

ब्रेट ली ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की

वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने पारी संभाली और रन भी जोड़े. सचिन काफ़ी संभल कर खेल रहे थे. लेकिन कैमरून व्हाइट की गेंद पर एक ख़राब शॉट खेलकर वे आउट हो गए. उन्होंने 47 रन बनाए.

इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली भारत के स्कोर पर 208 तक ले गए. इसी स्कोर पर भारत ने पारी समाप्त घोषित की. वीवीएस लक्ष्मण 59 रन पर नाबाद रहे. जबकि सौरभ गांगुली 32 रन पर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुक़सान पर 31 रन बनाए. हेडन 16 और कैटिच 14 रन पर नाबाद रहे.

पहली पारी में भारत ने सात विकेट पर 613 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 577 रन का स्कोर खड़ा किया था.

विकेटमैच का ताज़ा स्कोर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन का ताज़ा स्कोर.
गंभीर भारत ने चुनौती दी..
भारत ने आईसीसी के गौतम गंभीर पर लगाए प्रतिबंध को चुनौती दी है.
विश्वानाथन आनंदबीबीसी फ़न एंड गेम्स
बीबीसी फ़न एंड गेम्स में खेलों की बातें एक नए अंदाज़ में.
गंभीर गंभीर पर प्रतिबंध
गंभीर को शेन वॉटसन को कोहनी मारने का दोषी पाया गया है.
सचिनसचिन का जवाब
सचिन का कहना है कि गिलक्रिस्ट उन पर बेकार के आरोप लगा रहे हैं.
स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंगस्टीव वॉ की 'सलाह'
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान पहुँचे स्टीव वॉ.
सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्टगिलक्रिस्ट पर गरम
भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने सचिन पर गिलक्रिस्ट की टिप्पणी पर आपत्ति की.
इससे जुड़ी ख़बरें
गंभीर मामले की सुनवाई करेंगे सैक्स
01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
कम नहीं हुई है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल
31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'
27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन
26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गिली पर गरम क्रिकेट बिरादरी
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
संन्यास के फ़ैसले पर खेद नहीं: गांगुली
18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>