|
कम नहीं हुई है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुक़सान पर 338 रन बना लिए हैं. लेकिन उसकी मुश्किलें कम नहीं हुई है. मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और माइकल हसी ने जहाँ अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाया तो बल्ले से नाकाम रहे वीरेंदर सहवाग ने गेंद से कमाल दिखाया और चार में से तीन विकेट झटके. सहवाग ने मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और माइकल हसी को आउट किया. पहली पारी में भारत के 613 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुक़सान पर 338 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय माइकल क्लार्क 21 और शेन वॉटसन चार रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन के खेल का आकर्षण रहे रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन. रिकी पोंटिंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे 87 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट सहवाग को मिला. पोंटिंग के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण रहे सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन. दो टेस्ट मैच में नाकाम रहे मैथ्यू हेडन ने शानदार वापसी की और बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी में साइमन कैटिच के साथ 131 रनों की साझेदारी की. वे दुर्भाग्यशाली रहे और 83 रन बनाकर वीरेंदर सहवाग की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. इससे पहले उन्होंने रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े. तीसरे दिन का खेल तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गँवाए 50 रन बना लिए थे. हेडन 16 और साइमन कैटिच 29 रन बनाकर खेल रहे थे.
तीसरे दिन भी दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी. भारतीय गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते रहे. अनिल कुंबले भी ख़ास प्रभावित नहीं कर पाए. साइमन कैटिच ने अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत को पहली सफलता उस समय मिली जब कैटिच अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. कैटिच ने 64 रन बनाए. पहले विकेट के लिए हेडन और कैटिच ने 131 रन जोड़े. इसके बाद पिच पर आए कप्तान रिकी पोंटिंग. पोंटिंग ने काफ़ी संयम से खेल दिखाया और मौक़ा मिलने पर आक्रामक स्ट्रोक भी जड़े. इस बीच मैथ्यू हेडन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मैथ्यू हेडन ने कई शानदार स्ट्रोक लगाए. लेकिन 83 रन के निजी स्कोर पर उन्हें सहवाग ने आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल हसी स्कोर को 284 तक ले गए. 87 रन के निजी स्कोर पर पोंटिंग सहवाग की गेंद पर आउट हो गए. माइकल हसी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे भी 53 रन बनाकर वीरेंदर सहवाग की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 613 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत की ओर से गौतम गंभीर ने 206 और वीवीएस लक्ष्मण ने 200 रनों की पारी खेली. |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मैदान पर फिर दिखा तनाव29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन का खेलना संदिग्ध, कुंबले फ़िट28 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली को सचिन की खरी खोटी27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||