|
हरभजन का खेलना संदिग्ध, कुंबले फ़िट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ हरभजन सिंह का खेल पाना संदिग्ध लग रहा है. हरभजन सिंह के पैर के अँगूठे में चोट है. ऑफ़स्पिनर हरभजन अपने 300वें विकेट से केवल एक विकेट दूर हैं. लेकिन दूसरे टेस्ट में कंधे की चोट के कारण बाहर रहने वाले कप्तान अनिल कुंबले तीसरे टेस्ट में वापसी कर रहे हैं. दिल्ली टेस्ट में हरभजन के नहीं खेल पाने की स्थिति में दूसरे टेस्ट के हीरो अमित मिश्रा को टीम में स्थान मिल सकता है. मोहाली में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत को मिली 320 रनों की शानदार जीत में मिश्रा ने सात विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कुंबले के अनुकूल दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान की विकेट स्पिनरों के लिए अच्छी मानी जाती है. कोटला मैदान के प्रभारी राधेश्याम शर्मा का मानना है कि विकेट तीसरे दिन से ही स्पिनरों को सहायता पहुँचना शुरु कर सकती है. राधेश्याम शर्मा का कहना है, "मैं ने हमेशा ऐसी विकेट तैयार की है जो कुंबले के अनुकूल हो. इस समय भी ऐसा ही होगा." कोटला का मैदान कुंबले के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है जहाँ उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 55 विकेट लिए हैं. 1999 में कुंबले ने इसी मैदान पर 74 रन देकर पाकिस्तान की एक पारी के सभी दस बल्लेबाज़ों के विकेट चटका डाले थे. ऑस्ट्रेलिया
दिल्ली टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट क्लार्क की फ़िटनेस को लेकर भी संदेह बना हुआ है. उनकी कोहनी में चोट है. कोटला की विकेट को देखते हुए संभव है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दो स्पिनरों को लेकर उतरे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर कैमरॉन व्हाइट दो टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ़ संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में संभव है कि जेसन क्रेज़ा तीसरे टेस्ट मैच में खेलें. भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी कहते हैं, "ऑस्ट्रेलियाई टीम को शेन वार्न के बाद एक स्पिनर की ज़रुरत है. मुझे लगता है कि जेसन जैसे युवा उनका स्थान ले सकते हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||