|
तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बुधवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए थे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 613 रन बनाकर घोषित की. चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है. बुधवार को दिल्ली के कोटला मैदान पर मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि हरभजन सिंह इस मैच में अपनी चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं पर पिछले टेस्ट के हीरो रहे अमित मिश्रा इस मैच में हरभजन की जगह पर लाए गए हैं. साथ ही कप्तान अनिल कुंबले भी दूसरे टेस्ट में बाहर रहने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. अब बारी भारतीय गेंदबाज़ों की है. उन्हें अपना दमखम दिखाना है कि विशाल स्कोर का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोक पाने में वे कितने सक्षम होते हैं. तीसरे टेस्ट की टीमें- भारत: अनिल कुंबले (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, अमित मिश्रा, वीवीएस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा, ज़हीर खान. आस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, ब्रैड हेडिन, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, साइमन कैटिच, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, कैमरून व्हाइट, क्लार्क. |
इससे जुड़ी ख़बरें यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||