|
गंभीर मामले की सुनवाई करेंगे सैक्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जस्टिस एल्बी सैक्स गौतम गंभीर पर लगी एक टेस्ट मैच की पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की सुनवाई करेंगे. दिल्ली टेस्ट के दौरान शेन वॉटसन को कोहनी मारने के आरोप में मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गंभीर पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी लगाई है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की है. जस्टिस एल्बी सैक्स दक्षिण अफ़्रीका की संवैधानिक अदालत में एक वरिष्ठ जज हैं. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के आचार संहिता आयोग में नियुक्त किए गए हैं. शुक्रवार को आईसीसी को बीसीसीआई की ओर से अपील का नोटिस मिला और उसके बाद जस्टिस सैक्स को सुनवाई के लिए नियुक्त किया गया है. निर्देश जस्टिस सैक्स सुनवाई के बारे में निर्देश जारी करेंगे. आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ आयुक्त की नियुक्ति के सात दिनों के अंदर मामले पर सुनवाई होनी चाहिए.
शुक्रवार को आईसीसी मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच के लिए पाबंदी लगाई थी. गौतम गंभीर पर आईसीसी की आचार संहिता सी-1, लेवल-2 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस आचार संहिता के मुताबिक़ खिलाड़ी को हमेशा खेल भावना के तहत व्यवहार करना चाहिए. भारत की पहली पारी के दौरान गौतम गंभीर शेन वॉटसन से टकरा गए थे. दरअसल पहला रन लेने के दौरान पहले शेन वॉटसन गंभीर के रास्ते में आ गए. लेकिन दूसरा रन लेते समय गंभीर वॉटसन से टकरा गए. गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने वॉटसन को जान-बूझकर कोहनी मारी. वॉटसन के ख़िलाफ़ भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया लेकिन उन्हें सिर्फ़ मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत काटने की सज़ा मिली. | इससे जुड़ी ख़बरें गंभीर पर फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील 01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी पारी में भारत के क़दम लड़खड़ाए01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया कम नहीं हुई है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर के शतक से भारत हुआ मज़बूत29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मैदान पर फिर दिखा तनाव29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन का खेलना संदिग्ध, कुंबले फ़िट28 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली को सचिन की खरी खोटी27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||