|
दूसरी पारी में भारत के क़दम लड़खड़ाए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने सिर्फ़ 43 रन पर अपने दो विकेट गँवा दिए हैं. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक गौतम गंभीर 21 और राहुल द्रविड़ पाँच रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को पहली पारी के आधार पर 36 रनों की बढ़त मिली हुई है. इस तरह भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है. वीरेंदर सहवाग 16 और ईशांत शर्मा सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सहवाग को ब्रेट ली ने और नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे ईशांत को स्टुअर्ट क्लार्क ने आउट किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 577 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 36 रन की बढ़त मिली है. भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 613 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की पारी ऑस्ट्रेलियाई पारी में माइकल क्लार्क ने शानदार शतक लगाया और वे सर्वाधिक 112 रन बनाकर आउट हुए.
माइकल क्लार्क ने न सिर्फ़ शतक लगाया बल्कि भारत की बढ़त को कम करने में अहम भूमिका भी निभाई. उन्होंने शेन वॉटसन और कैमरून व्हाइट के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियाँ भी की. भारत की ओर से वीरेंदर सहवाग ने गेंद से दम दिखाया और पाँच विकेट लिए. पहली बार सहवाग ने टेस्ट मैच की एक पारी में पाँच विकेट लिए हैं. कप्तान अनिल कुंबले को तीन विकेट मिले जबकि अमित मिश्रा के खाते में दो विकेट आए. गेंदबाज़ी में कोई ख़ास प्रभाव न डाल पाई भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादी फ़ील्डिंग में निराश किया. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने माइकल क्लार्क के तीन कैच छोड़े. भारत को कैच छोड़ना काफ़ी महंगा पड़ा और आख़िरकार क्लार्क ने शतक लगाकर भारत की बढ़त को काफ़ी कम किया. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था चार विकेट पर 338 रन. माइकल क्लार्क 21 और शेन वॉटसन चार रन बनाकर नाबाद थे. सहवाग का कमाल चौथे दिन भारत को पहली सफलता वीरेंदर सहवाग ने दिलाई, जब उन्होंने शेन वॉटसन को 36 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लार्क और वॉटसन ने 73 रन जोड़े.
ब्रैड हैडिन को 17 रन पर आउट कर अनिल कुंबले ने इस टेस्ट सिरीज़ में अपना पहला विकेट लिया. उसके बाद कैमरून व्हाइट और क्लार्क ने मिलकर भारतीय गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान किया. आख़िरकार एक बार फिर सहवाग ने अच्छी गेंदबाज़ी ने कैमरून व्हाइट को आउट कर अहम सफलता दिलाई. व्हाइट ने 44 रन बनाए. व्हाइट और क्लार्क ने 106 रनों की साझेदारी की. ब्रेट ली का विकेट अनिल कुंबले को मिला. जबकि क्लार्क का अहम विकेट अमित मिश्रा के खाते में गया. क्लार्क ने 112 रन बनाए. मिचेल जॉनसन आख़िरी विकेट के रूप में कुंबले का शिकार बने. उन्होंने 15 रन बनाए. क्लार्क के 112 रन के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग ने 87, मैथ्यू हेडन ने 83, साइमन कैटिच ने 64 और माइकल हसी ने 53 रनों का योगदान दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया कम नहीं हुई है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मैदान पर फिर दिखा तनाव29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन का खेलना संदिग्ध, कुंबले फ़िट28 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली को सचिन की खरी खोटी27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||