BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 नवंबर, 2008 को 10:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गंभीर पर फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने तीसरे टेस्ट के दौरान दोहरा शतक जड़ा था
भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस फ़ैसले को चुनौती दी जिसके तहत भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.

उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को कोहनी मारने का दोषी पाया गया है. गौतम गंभीर पर आरोप था कि उन्होंने दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान साथी खिलाड़ी वॉटसन के साथ अनुचित व्यवहार किया.

आईसीसी की क़ानूनी परिषद अब आचार संहिता आयुक्त को नियुक्त करेगी जो 48 घंटे के भीतर अपील सुनेंगे. फ़िलहाल विस्तार से ये नहीं बताया गया है कि ये आयुक्त सुनवाई कहाँ और कब करेंगे.

गंभीर ने शुक्रवार को अपना दोष स्वीकार किया था और उन्हें सज़ा सुनाई गई थी. आईसीसी ने वॉटसन को गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के लिए दोषी पाते हुए उनकी मैच फ़ीस में दस प्रतिशत की कटौती की सज़ा सुनाई थी.

आईसीसी का बयान

आईसीसी ने अपने बयान में कहा था - " भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी लगाई गई है. गंभीर पर ये प्रतिबंध दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाने के बाद लगाया गया है."

तीसरे टेस्ट के पहले दिन रन लेने के दौरान गंभीर ने तकरार के बाद वॉटसन को कोहनी मारी थी.

 भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर पर एक टेस्ट की पाबंदी लगाई गई है. गंभीर पर ये प्रतिबंध दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाने के बाद लगाया गया है
आईसीसी का बयान

शुक्रवार की सुबह तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले रेफ़री क्रिस बोर्ड ने भारतीय पक्ष को इस सज़ा से सूचित किया.

बोर्ड के अनुसार, "गंभीर को स्तर-2 का दोषी पाया गया है. जोकि खेल के दौरान किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क की मनाही करता है. "

ग़ौरतलब है कि गंभीर ने लेवल-2 के अंतर्गत सी-1 के तहत दोषी होने का अनुरोध किया था. जिस के अनुसार, "खिलाड़ी को हर समय खेल भावना का प्रदर्शन करना होगा. "

इससे पहले आईसीसी ने वॉटसन को गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के लिए दोषी पाते हुए उनकी मैच फ़ीस में दस प्रतिशत की कटौती की सज़ा सुनाई थी.

रेफ़री ने पाया था कि वाटसन ने गंभीर पर अनावश्यक टिप्पणी की जिसकी वजह से तनाव पैदा हुआ जो क्रिकेट की भावना के अनुरुप नहीं थी.

गंभीर और वाटसन के बीच विवादवाटसन दोषी
शेन वाटसन को गौतम गंभीर पर ताना कसने के लिए दोषी पाया गया है.
धोनी'टीम की जीत है'
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मोहाली टेस्ट की जीत का श्रेय पूरी टीम को है.
स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंगस्टीव वॉ की 'सलाह'
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान पहुँचे स्टीव वॉ.
इससे जुड़ी ख़बरें
वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, हेडन आउट
31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गंभीर के शतक से भारत हुआ मज़बूत
29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
यह टीम की जीत है: धोनी
21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'
27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...
14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>