|
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, हेडन आउट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सधी हुई शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. इस वक्त पोंटिंग और हसी पिच पर हैं. पोंटिंग ने टेस्ट करियर का अपना 41वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हेडन अपने टेस्ट करियर का 28वाँ अर्धशतक बनाकर दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन वापस जा चुके हैं. उनसे पहले कैटिच अर्धशतक जड़कर वापस लौट थे. हेडन की जगह अब हसी ने बल्ला संभाला है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 203 रनों पर लगा था. भारत की तरफ़ से सहवाग और मिश्रा ने एक एक विकेट लिए हैं. गुरुवार को गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 613 रन बनाकर पारी घोषित की थी. भारत के जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गँवाए 50 रन बनाए थे. भारत इस टेस्ट क्रिकेट श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे चल रहा है. भारतीय पारी
भारत की पहली पारी के आकर्षण रहे गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण. दोनों ने शानदार दोहरा शतक लगाया. गंभीर का ये पहला दोहरा शतक था, तो लक्ष्मण का दूसरा. भारत की पहली पारी में गौतम गंभीर ने 206, वीवीएस लक्ष्मण ने 200, सचिन तेंदुलकर ने 68, अनिल कुंबले ने 45, ज़हीर ख़ान ने 28 और महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय भारत का स्कोर था तीन विकेट के नुक़सान पर 296 रन. उस समय गौतम गंभीर 149 पर और वीवीएस लक्ष्मण 54 रन पर नाबाद थे. दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन जारी रखा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 288 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. सबसे पहले आउट हुए गौतम गंभीर. दोहरा शतक लगाने के बाद वे ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 206 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शेन वॉटसन ने आउट किया. सौरभ गांगुली सिर्फ़ पाँच रन बना पाए. तो धोनी ने फटाफट 27 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ी. इसके बाद कप्तान अनिल कुंबले ने 45 फटाफट रन बनाए. ज़हीर ख़ान ने भी 28 रनों की पारी खेली. वीवीएस लक्ष्मण ने अपना दोहरा शतक पूरा किया और इसके बाद कप्तान कुंबले ने पारी समाप्त घोषित कर दी. पहले दिन भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 68 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. शेन वॉटसन को दो विकेट मिले हैं. एक विकेट ब्रेट ली और एक विकेट साइमन कैटिच के खाते में गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मैदान पर फिर दिखा तनाव29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन का खेलना संदिग्ध, कुंबले फ़िट28 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गिली को सचिन की खरी खोटी27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन को झूठा नहीं कहा: गिलक्रिस्ट25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||