|
दोनों टीमों के लिए अहम है नागपुर टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू हो रहा चौथा और अंतिम टेस्ट कई मायनों में अहम है. नागपुर टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी का स्थाई कप्तान के रूप में पहला टेस्ट होगा. सौरभ गांगुली यहाँ अंतिम बार भारतीय टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे. वीवीएस लक्ष्मण यहाँ अपना 100 वाँ टेस्ट खेलने जा रहे हैं. इस मैच में एम विजय अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत करेंगे. साथ ही नागपुर टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस सिरीज़ का भी फ़ैसला करेगा. भारत सिरीज़ में 1-0 से आगे है और वह इस पर तभी कब्ज़ा जमा सकता है जब वह या तो नागपुर टेस्ट जीते अथवा ड्रा करे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतकर सिरीज़ बराबर करना चाहेगा. माना जा रहा है कि पोंटिंग की सबसे बड़ी मुश्किल कमजोर स्पिन गेंदबाज़ी है. विशेषज्ञों का कहना है कि नागपुर में पिच के धीमा रहने की ज्यादा संभावना है. नागपुर टेस्ट में धोनी की कप्तानी और द्रविड़ की बल्लेबाज़ी पर ख़ास नज़र रहेगी. पिछले कुछ समय से राहुल द्रविड़ अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. धोनी कप्तान के रूप में इस टेस्ट के महत्व को समझते हैं. नागपुर में अगर वो ऑस्ट्रेलिया को हरा देते हैं तो ये जीत उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास का फ़ैसला ख़ुद किया: कुंबले03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गौतम गंभीर आईसीसी रैंकिंग में चमके03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जुझारू 'जंबो' को भूलना मुश्किल02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आख़िरकार ड्रॉ हुआ दिल्ली टेस्ट02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||