|
गौतम गंभीर आईसीसी रैंकिंग में चमके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज़ गौतम गंभीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं. सोमवार को जारी रैंकिंग में गौतम गंभीर ने 11 स्थानों की छलांग लगाई. क्रिकेट से संन्यास लेनेवाले अनिल कुंबले गेंदबाज़ों की सूची में 19वें स्थान पर हैं. हालांकि कुंबले 1993 के बाद से सबसे निचली रैंकिंग हैं. वर्ष 1993 में वो टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे. ग़ौरतलब है कि गंभीर ने इस सिरीज़ में रैंकिंग में 37वें स्थान से शुरुआत की थी. वो अब तक इस सिरीज़ के तीन टेस्ट मैचों में 463 रन बना चुके हैं. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में नाबाद 59 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण पाँच स्थान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं. राहुल द्रविड़ रैंकिंग में पिछड़ गए हैं. वो आठ स्थान नीचे खिसक गए हैं और 26वें स्थान पर पहुँच गए हैं. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन एक बार फिर पहले 10 बल्लेबाज़ों में लौट आए हैं. हेडन को दो स्थान का फायदा हुआ है और वे नौवें स्थान पर हैं. माइकल हसी रैंकिंग में पहले से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल एक बार फिर शीर्ष पर पहुँच गए हैं. गेंदबाज़ों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क तीसरे और ब्रेट ली पांचवें स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें गंभीर मामले की सुनवाई करेंगे सैक्स01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर पर फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील 01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर के शतक से भारत हुआ मज़बूत29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर की वापसी से धोनी के हौसले बुलंद24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||