|
नागपुर में पहले दिन चमके सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर के 40वें टेस्ट शतक की बदौलत भारत ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक पाँच विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. सौरभ गांगुली 27 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चार रन बनाकर नाबाद हैं. सचिन तेंदुलकर 109 रन बनाकर आउट हुए. जल्दी-जल्दी तीन विकेट गँवाने के बाद सचिन और वीवीएस लक्ष्मण ने न सिर्फ़ पारी संभाली बल्कि अच्छी साझेदारी भी की. सौरभ गांगुली अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. सिरीज़ शुरू होने से पहले ही गांगुली ने घोषणा कर दी थी कि वे इस टेस्ट सिरीज़ के बाद अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. गौतम गंभीर पाबंदी के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इस कारण तमिलनाडु के मुरली विजय ने वीरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत की.
दोनों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. सहवाग अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुरली विजय संभल कर खेल रहे थे. सबसे पहले आउट हुए मुरली विजय. उन्हें 33 रन के निजी स्कोर पर शेन वॉटसन ने आउट किया. सहवाग और एम विजय ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. लेकिन भारत को उस समय तगड़ा झटका लगा जब राहुल द्रविड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेसन क्रेज़ा ने उनका विकेट लिया. जेसन क्रेज़ा का कमाल सहवाग अच्छा खेल रहे थे, लेकिन एक ख़राब शॉट पर वे आउट हो गए. सहवाग ने 66 रन बनाए और उनका विकेट भी क्रेज़ा को ही मिला. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय पारी संभाली. सचिन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हालाँकि उनके दो आसमानी कैच भी छूटे. एक कैच मिचेल जॉनसन ने छोड़ा तो दूसरा ब्रेट ली.
ब्रेट ली ने उस समय कैच छोड़ा, जब सचिन 96 रन पर थे. लेकिन कैच कठिन था और ब्रेट ली को कैच पकड़ने के लिए काफ़ी भागना पड़ा. वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे 64 रन बनाकर क्रेज़ा की गेंद पर ही आउट हुए. सचिन और लक्ष्मण ने चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े. लक्ष्मण के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना शतक पूरा किया. सचिन का ये 40वाँ शतक पूरा किया. लेकिन शतक लगाने के बाद सचिन ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए. वे 109 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट मिला मिचेल जॉनसन को. | इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सचिन को आराम 05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया दोनों टीमों के लिए अहम है नागपुर टेस्ट05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गौतम गंभीर आईसीसी रैंकिंग में चमके03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जुझारू 'जंबो' को भूलना मुश्किल02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||