|
धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर जमे हुए हैं. जबकि ज़हीर ख़ान शीर्ष 10 गेंदबाज़ में शामिल होने से सिर्फ़ एक स्थान पीछे हैं. आईसीसी ने जो ताज़ा रैंकिंग जारी की है, उसके अनुसार धोनी के अलावा युवराज सिंह छठे स्थान पर हैं और सचिन तेंदुलकर 12वें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन वनडे में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी हैं. उल्लेखनीय है कि वनडे के 10 बल्लेबाज़ों के क्रम में कोई बदलाव नहीं आया है. धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और दक्षिण अफ़्रीका के ग्रीम स्मिथ का नंबर है. महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2006 में थोड़े समय के लिए नंबर वन हुए थे लेकिन वो इस स्थान को बरक़रार नहीं रख पाए थे. ग़ौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया और उसने खेले गए चारों मैचों में जीत हासिल की. इस सिरीज़ में भारतीय कप्तान ने न केवल बल्लेबाज़ी में बल्कि विकेटकीपिंग में भी अपना कमाल दिखाया है. वर्ष 2008 में धोनी रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके पहले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ रैंकिंग में पहले स्थान पर थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे रद्द 27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग स्थगित27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को सुरक्षा रिपोर्ट का इंतज़ार01 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सचिन से अधिक आक्रामक हैं युवराज'19 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||