|
ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों की मार भारत-इंग्लैंड वनडे सिरीज़ के बाक़ी दो मैचों पर तो पड़ी ही है, ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. तीन दिसंबर से यह प्रतियोगिता शुरू हो रही थी. प्रतियोगिता के मैच भारत के कई शहरों में आयोजित होने थे, जिनमें मुंबई भी शामिल था. चैम्पियंस लीग ट्वेन्टी-20 की प्रशासनिक परिषद की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. परिषद ने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड से भी सलाह-मशविरा किया. चैम्पियंस लीग के चेयरमैन ललित मोदी ने बताया, "हमने सभी संबंधित टीमों और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रतियोगिता को स्थगित करने का फ़ैसला किया है." निंदा मोदी ने मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों की कड़ी निंदा की और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. मुंबई हमलों के बाद चैम्पियंस लीग के लिए भारत दौरे पर आने वाली मिडिलसेक्स की टीम ने मुंबई आना टाल दिया था तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे को निलंबित करने का फ़ैसला किया था. मिडिलसेक्स की टीम को गुरुवार सुबह मुंबई पहुँचना था. टीम को होटल ताज में ही रुकना था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस लीग के लिए भारत आने वाले खिलाड़ियों को सावधान किया था. चैम्पियंस लीग में ऑस्ट्रेलिया की दो टीमों वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया को हिस्सा लेना था. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई वरिष्ठ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलने वाले थे. इनमें हैं- माइक हसी, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन और शेन वॉर्न. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे रद्द 27 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया फिर विवादों में घिरे साइमंड्स24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'गेंदबाज़ों ने जीत में बड़ा योगदान दिया'24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया टकराव के रास्ते पर धोनी!23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया मामले पर आदेश को चुनौती21 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||