|
भारत-इंग्लैंड के बीच बाकी वनडे रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में बुधवार की रात हुए चरमपंथी हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों को रद्द कर दिया गया है. भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड (बीसीसीआई) बीसीसीआई के प्रवक्ता देवेंद्र प्रभुदेसाई का कहना था कि इंग्लैंड के अनुरोध के बाद सुरक्षा कारणों से बाकी के दो वनडे मैच रद्द कर दिए गए हैं. उनका कहना था कि टेस्ट सिरीज़ के बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड (बीसीसीआई) दौरा रद्द नहीं करना चाहता है, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और दौरा रद्द करने की माँग की थी. उनका कहना था कि चैंपिंयंस ट्रॉफी के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है और इस बारे में बाद में निर्णय किया जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एन श्रीनिवासन ने भुवनेश्वर में इंग्लैंड के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की थी. इस बैठक में इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन और कोच पीटर मूर्स शामिल थे. इंग्लैंड की टीम को अभी गुवाहाटी और दिल्ली में दो वनडे और अहमदाबाद व मुंबई में दो टेस्ट मैच खेलने थे. वनडे मैचों के बाद पहला टेस्ट 11 दिसबंर से अहमदाबाद में और दूसरा 19 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है. इसके पहले बुधवार को कटक में भारत की टीम ने इंग्लैंड को पाँचवे वनडे में भी हरा दिया था. कटक वनडे भारत ने छह विकेट से जीता था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाँचवाँ वनडे भी जीता26 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ सिरीज़ पर कब्ज़ा23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया टकराव के रास्ते पर धोनी!23 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया डकवर्थ लुईस नियम से भारत जीता20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||