|
सचिन तेंदुलकर की वनडे टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अगले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सचिन तेंदुलकर की लगभग आठ महीने के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. साथ ही तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान को भी टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह और तमिलनाडु के बल्लेबाज़ मुरली विजय को टीम से बाहर कर दिया गया है. कृष्णमाचारी श्रीकांत के नेतृत्वाली चयन समिति ने गुरुवार को तीसरे मैच की समाप्ति के बाद हुई बैठक में टीम में बदलाव करने का फ़ैसला किया. सचिन हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तो खेले थे. लेकिन उन्हें पहले तीन वनडे मैचों में आराम दिया गया था. इसके पहले भारत ने कानपुर वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया. इस तरह भारत इंग्लैंड से सिरीज़ में 3-0 से आगे हो गया है. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, विराट कोहली, प्रज्ञान ओझा और इरफ़ान पठान. |
इससे जुड़ी ख़बरें डकवर्थ लुईस नियम से भारत जीता20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने इंदौर में भी झंडा गाड़ा17 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज का खेलना अभी तय नहीं'16 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अपदस्थ युवराज' का राजतिलक कब!15 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया राजकोट में इंग्लैंड बुरी तरह हारा14 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||